टोयोटा ग्लैंजा ई-सीएनजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 8.43 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
टोयोटा ने भारत में नई ग्लैंज़ा प्रीमियम हैचबैक का CNG वेरिएंट लॉन्च किया है.यह मिड-स्पेक एस और जी वेरिएंट में उपलब्ध करवाई गई है, ग्लैंजा ई-सीएनजी के ग्रेड एस वैरिएंट की कीमतें ₹843,000 लाख से शुरू होती हैं और ग्रेड जी वैरिएंट के लिए ₹ 946,000 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं. कार निर्माता ने अर्बन क्रूजर हायराइडर कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए सीएनजी वेरिएंट की भी पुष्टि की, हालांकि इसके लिए कीमतों की घोषणा बाद में की जाएगी. टोयोटा ने दोनों मॉडलों की बुकिंग शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: वैश्र्विक शुरुआत से पहले टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तस्वीर आई सामने
ग्लैंज़ा E-CNG की कीमत मानक पेट्रोल मॉडल की तुलना में लगभग ₹95,000 अधिक है, जिसमें अधिकांश फीचर्स मानक पेट्रोल ग्लैंज़ा वाले देखने को मिलेंगे. टोयोटा ग्लैंज़ा ई-CNG को वही पावरट्रेन मिलता है जो हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी बलेनो CNG में पहले से ही देखा जा सकता है. हैचबैक 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, K12एन इंजन का उपयोग करती है जो 77पीएस की ताकत और 98.5 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. पेट्रोल मोड में हैचबैक 90पीएस ताकत के साथ 119 एनएम टॉर्क पैदा करती है. ग्लैज़ा CNG पर 30.61 किमी/किलोग्राम की ARAI-रेटेड CNG माइलेज के साथ 5-स्पीड मैनुअल के साथ आ सकती है.
अर्बन क्रूजर हायराइडर ई-सीएनजी की बात करें तो यह कॉम्पैक्ट एसयूवी मिड-स्पेक एस और जी वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी, जिसे 1.5-लीटर नियोड्राइव इंजन (नॉन-हाइब्रिड मॉडल) के साथ जोड़ा गया है. टोयोटा ने अभी तक यह नहीं बताया है कि 101 बीएचपी और 137 एनएम विकसित करने वाले मानक पेट्रोल मॉडल, सीएनजी इंजन पर कितनी ताकत के साथ आएगा. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मानक के रूप में जोड़ा जाएगा, जिसमें ऑटोमेटिक के लिए कोई विकल्प नहीं होगा. टोयोटा का दावा है कि अर्बन क्रूजर हायराइडर सीएनजी में 26.1 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी.
फीचर्स की बात करें तो, सीएनजी मॉडल मानक पेट्रोल एडिशन की सभी विशेषताओं के साथ आएगी, सीएनजी वेरिएंट पर गियर शिफ्ट इंडिकेटर की कमी देखने को मिलेगी.