carandbike logo

ऑटो एक्सपो 2018: देसी कंपनी ने लॉन्च की रिवर्स गियर ई-स्कूटर, नहीं पीती पेट्रोल-डीजल

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Twenty Motors Flow Electric Scooter Launched In India Priced At Rs 74740
ऑटो एक्सपो 2018 शुरू होते ही दुनियाभर के तमाम ऑटोमेकर्स ने अपनी कार, बाइक्स स्कूटर और हर तरह के वाहन यहां शोकेस और लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं. इनमें ट्वेंटी टू नाम के स्टार्ट-अप ने नई इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. टैप कर जानें किन शानदार फीचर्स से लैस है ई-स्कूटर?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 8, 2018

हाइलाइट्स

    ऑटो एक्सपो 2018 शुरू हो चुका है और दुनियाभर की तमाम कंपनियों ने अपनी कार, बाइक्स स्कूटर और हर तरह के वाहन यहां शोकेस और लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं. इनमें ट्वेंटी टू नाम के एक स्टार्ट-अप ने भी नई इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है जिसे कतई नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. ट्वेंटी टू ने फ्लो नाम की इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 74,740 रुपए रखी गई है. कंपनी ने इस इलैक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 किवा इलैक्ट्रिक मोटर लगाई है और इसका वज़न सिर्फ 85 किग्रा है, जबकि यह ई-स्कूटर 150 किग्र वज़न उठा सकती है. एक बार फुल चार्ज करने के बाद फ्लो ई-स्कूटर को 80 किमी तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है. फ्लो स्कूटर भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला उत्पाद है और इसकी शुरुआती कीमत 60,000 रुपए तक होने का अनुमान है.
     
    twenty two flow electric scooter digital console
    कंपनी ने इस इलैक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 किवा इलैक्ट्रिक मोटर लगाई है और इसका वज़न सिर्फ 85 किग्रा है
     
    फीचर्स की बात करें तो ट्वेंटी टू मोटर्स ने इलैक्ट्रिक स्कूटर फ्लो को बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है. इन फीचर्स में रिवर्स गियर, क्रूज़ कंट्रोल, एलसीडी डिस्प्ले, काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम और प्रोग्राम की जा सकने वाली एलईडी लाइट्स शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने फ्लो इलैक्ट्रिक स्कूटर को मोबाइल ऐप से जोड़ा है जिससे स्कूटर को ट्रैक किया जा सकता है और स्कूटर में किसी तरह की समस्या आ जाने पर इस ऐप के द्वारा इसकी पहचान भी की जा सकती है. इन सबके अलावा स्कूटर में एक और ऐसा फीचर दिया गया है जो इसे बिल्कुल यूनीक इलैक्ट्रिक स्कूटर बनाता है जिसका नाम ‘जियो फैंसिंग’ है.

    ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: TVS ने शोकेस की शानदार कॉन्सेप्ट स्कूटर, नहीं पीती पेट्रोल-डीजल
     
    जियो फैंसिंग फीचस की मदद से चालक फ्लो इलैक्ट्रिक स्कूटर को प्रोग्राम करके एक दायरे में बांध सकता है जिससे ये स्कूटर उसी सीमित क्षेत्र में चलाई जा सकती है. अगर इस स्कूटर को गलती से या इरादतन उस दायरे से बाहर ले जाया जाए जो यह अपने आप बंद तो होगी ही, इसके साथ चालक के फोन पर इसकी सूचना भी पहुंचेगी. कंपनी ने फ्लो स्कूटर में 2.1 kW की बैटरी लगाई है जो 100 rpm पर 90 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है. इसकी बैटरी 2 घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाती है और एक चार्ज में इसे लगभग 80 km चलाया जा सकता है. ट्वेंटी टू ने अपनी पहली इलैक्ट्रिक स्कूटर फ्लो में बेहतर सस्पेंशन और दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स दिए हैं. ई-स्कूटर फ्लो में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और सीट के नीचे स्टोरेज दिया गया है जिसमें दो हैलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं.

    ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: हीरो ने पेश की डुएट 125 और माइस्ट्रो एज 125, जानें क्या खास है स्कूटर्स में
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल