carandbike logo

अक्टूबर 2022 में होंडा ने दोपहिया वाहनों की बिक्री में 4% की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Two-Wheeler Sales October 2022: Honda Registers 4% Growth With 449,391 Units Sold
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अक्टूबर 2022 में 4,49,391 वाहन बेचे हैं. अक्टूबर 2021 में बेचे गई 4,32,229 वाहनों की तुलना में यह साल-दर-साल 4 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2022

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अक्टूबर 2022 में 4,49,391 वाहनों की बिक्री की है. अक्टूबर 2021 में बेचे गई 4,32,229 वाहनों की तुलना में यह साल-दर-साल 4 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है. होंडा 2व्हीलर्स इंडिया ने कहा कि उसकी बढ़िया बिक्री की गति एक मजबूत त्योहारी मौसम का परिणाम थी. कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ, अत्सुशी ओगाटा ने कहा, "इस साल के त्योहारी सीजन ने दो साल की चुनौतीपूर्ण अवधि के बाद बढ़िया बिक्री देखी है. हम वास्तव में बाजार से इस तरह की मजबूत मांग को देखने के लिए उत्साहित हैं."

    2020

    कंपनी के निर्यात में पिछले साल के मुकाबले 37.68 प्रतिशत गिरावट आई है.

    होंडा की घरेलू बिक्री 4,25,969 वाहनों की रही, जो अक्टूबर 2021 में बेचे गए 3,94,645 वाहनों की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत अधिक है. निर्यात की बात करें तो होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने पिछले महीने 23,422 वाहन देश के बाहर भेजे. यह पिछले साल के मुकाबले 37.68 प्रतिशत कम था जब कंपनी ने 37,584 वाहनों का निर्यात किया था.

    यह भी पढ़ें: होंडा टू-व्हीलर लॉन्च करेगा फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली मोटरसाइकिल, कंपनी ने पुष्टि की

    पिछले महीने होंडा ने रायगढ़, कामारेड्डी, कटिहार, सुपौल और विशाखापत्तनम में नए शोरुम के साथ अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार किया. इसके अलावा कंपनी ने राजकोट, नई दिल्ली और हैदराबाद में प्रीमियम बिगविंग शोरूम भी खोले.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल