carandbike logo

UM ऐडवेंचर मोटरसाइकल की स्पाय फोटो हुई लीक, जानें कब लॉन्च होगी बाइक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
UM Adventure Motorcycles Spied In India
ऑटो शौकीन ने ना सिर्फ 1 बल्की 2 बाइक्स को स्पॉट किया है. जिन बाइक्स को देखा गया है वो डीएसआर 2 और हाईपरस्पोर्ट है. टैप कर जानें कब लॉन्च होगी बाइक्स?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 21, 2018

हाइलाइट्स

  • जो बाइक्स स्पॉट हुई हैं वो UM डीएसआर 2 और UM हाईपरस्पोर्ट हैं
  • कंपनी ने बाइक्स के लॉन्च को लेकर अबतक कोई तारीख तय नहीं की
  • अनुमान है कि UM डीएसआर2 भारत में इसी साल लॉन्च की जाएगी
यह बात सितंबर 2017 की है जब UM मोटरसाइकल ने भारत में 500cc से कम पावर वाली ऐडवेंचर मोटरसाइकल लॉन्च करने की बात पहली बार की थी. बाज़ की नज़र रखने वाले एक ऑटोमोबाइल शौकीन ने ना सिर्फ एक बल्की दो बाइक्स को भारत में कहीं स्पॉट किया है. जिन बाइक्स को देखा गया है वो डीएसआर 2 और हाईपरस्पोर्ट है. ऑय व्हील के साथ दिखाई दे रही बाइक हाईपरस्पोर्ट है, वहीं स्पोक व्हील्स के साथ दिख रही बाइक डीएसआर 2 है. लुक और व्हील्स के आधार पर बात करें तो हाईपरस्पोर्ट एक सुपरमोटो बाइक नज़र आती है, वहीं डीएसआर 2 को प्रॉपर ऑफरोड बेस्ड मोटरसाइकल बनाया गया है. यह भी हो सकता है कि अंतरित फीडबैक के लिए इन बाइक्स को भारत लाया गया हो जिससे फोकस ग्रुप के ग्राहकों की प्रतिक्रिया देखी जा सके.

ये भी पढ़ें : BMW G 310 GS भारत में पहली बार हुई स्पॉट, जानें कब हो सकती है लॉन्च
 
वैश्विक रूप से इन दोनों मोटरसाइकल को तीन इंजन विकल्पों के साथ बेचा जाता है और UM मोटरसाइकल भारत में दी जाने वाली बाइक के साथ 223सीसी इंजन दे सकती है. दोनों मोटरसाइकल के दोनों ही व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए हैं और यह जनकारी नहीं मिल पाई है कि बाइक में एबीएस दिया गया है या नहीं. जहां UM ने अभी लॉन्च को लेकर कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई है, वहीं हमारा मानना है कि कंपनी डीएसआर 2 को भारत में इसी साल लॉन्च करेगी. UM हाईपरस्पोर्ट देश में लॉन्च की जाएगी या नहीं, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.

ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड ने डीलरशिप पर शुरू की हिमालयन स्लीट एडिशन की बिक्री, कीमत ₹ 1.71 लाख
 
भारत में कम कीमत वाली ऐडवेंचर बाइक सैगमेंट में मुकाबला बहुत कम है और साफतौर पर कहें तो सिर्फ रॉयल एनफील्ड हिमालयन ही इस रेस में शामिल है. इस सैगमेंट में हीरो भी जल्द ही एक्सपल्स लाने वाली है लेकिन इसके लॉन्च की भी कोई तारीख अबतक तय नहीं की गई है. BMW भी इसी सैगमेंट की G 310 GS के लॉन्च की तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं KTM ने भी 390 एडवेंचर भारत में अगले साल लॉन्च होगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि अगले साल से जब ग्राहक सस्ती ऐडवेंचर बाइक खरीदने जाएगा तो उसके पास इस सैगमेंट में कई विकप्ल मौजूद होंगे.
 
इमेज सोर्स : बाइर्क्सफॉरगुड फेसबुक पेज
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल