ये हैं जल्द लॉन्च होने वाली रेनो की चार कारें, जानें स्पेसिफिकेशन और अनुमानित कीमत

हाइलाइट्स
1. रेनो लॉजी एएमटी

रेनो लॉजी कंपनी का भारतीय बाज़ार में एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है। ये भारत में कंपनी की एकमात्र एमपीवी सेगमेंट की कार है। इस कार को 2015 में लॉन्च किया गया था। अब कपंनी ने इस कार को एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) से लैस करने का फैसला किया है। फिलहाल ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध है। रेनो लॉजी के एएमटी वर्जन को साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार में भी ईजी-आर (Easy-R) एएमटी यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी एएमटी यूनिट का इस्तेमाल कंपनी रेनो डस्टर फेसलिफ्ट में भी करती है।
अनुमानित कीमत: 10 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये के बीच
लॉन्च का अनुमानित समय: 2016 के दूसरी छमाही में
2. रेनो क्विड एएमटी

इस साल एएमटी से लैस होने वाली रेनो लॉजी कंपनी की इकलौती कार नहीं होगी। कंपनी अपनी मशहूर कार रेनो क्विड को भी इस साल एएमटी से लैस करने जा रही है। रेनो क्विड एएमटी को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान भी शोकेस किया गया था। फिलहाल, रेनो क्विड में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है। इस कार में 799 सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 53.2 बीएचपी का पावर और 72Nm का टॉर्क देता है। एएमटी से लैस होने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार होगी।
अनुमानित कीमत: 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक
लॉन्च का अनुमानित समय: 2016 के दूसरी छमाही में
3. रेनो क्विड 1.0-लीटर
जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि रेनो क्विड को एक पावरफुल इंजन के साथ भी उतारने जा रही है। रेनो क्विड के इस वेरिएंट में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा। कार के 1.0-लीटर वेरिएंट की झलक हम दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान देख चुके हैं। शुरुआत में ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी। माना जा रहा है कि इस कार में एबीएस और डुअल एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया जाएगा।
अनुमानित कीमत: 4 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक
लॉन्च का अनुमानित समय: 2016 के मध्य तक
4. रेनो कैप्टर

अनुमानित कीमत: 8 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक
लॉन्च का अनुमानित समय: 2017 के अंत तक
Last Updated on April 8, 2016