नई हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 401 टैस्टिंग के दौरान नज़र आई, नया इंजन दिखाई दिया
हाइलाइट्स
स्वीडन की मोटरसाइकिल कंपनी और केटीएम के मालिकाना हक वाली कंपनी पिएरर मोबिलिटी का हिस्सा, हुस्कवार्ना जल्द अपनी स्वार्टपिलेन 401 लॉन्च कर सकती है. हुस्कवार्ना स्वार्टपिलेन 401 मोटरसाइकिल केटीएम 390 ड्यूक पर आधारित है और 2018 में लॉन्च किए जाने के बाद से यूरोपीय बाज़ार में इसे काफी पसंद किया जाता रहा है, हालांकि अबतक इस मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. हाल में इंटरनेट पर सामने आए ताज़ा स्पाय फोटो में स्वार्टपिलेन 401 को नए इंजन के साथ देखा गया है जो वहीं इंजन लग रहा है जो नई जनरेशन केटीएम 390 ड्यूक और केटीएम आरसी 390 मिला है.
इंजन के केस भी टैस्ट मॉडल में बदले हुए नज़र आ रहे हैं, हालांकि यह जानकारी मिलना बाकी है कि इस इंजन के अंदर भी बदलाव किए गए हैं या नहीं. यूरो 5 नियमों में बदलाव के हिसाब से बाइक की क्षमता में भी बदलाव किया जा सकता है, लेकिन इसकी ताकत में बढ़ोतरी होगी इसकी संभावना कुछ कम है. स्वार्टपिलेन 401 के साथ-साथ केटीएम 390 ड्यूक को यूरोप में ए2 लायसेंस के हिसाब से तैयार किया गया था. इस मोटरसाइकिल को शुरुआती लायसेंस पाने वाले भी चला सकते हैं जिसकी अधिकतम ताकत 47 बीएचपी है.
ये भी पढ़ें : 2021 TVS अपाचे RR 310 के लॉन्च की तारीख आई सामने, मिलेंगे बड़े बदलाव
बाइक का नया इंजन नई स्टील ट्रैलिस फ्रेम पर लगाया जाएगा और इसके साथ मेल खाती सबफ्रेम भी दी जाएगी. बाइक को नया स्विंगआर्म मिला है जो मौजूदा मॉडल से हल्का नज़र आता है. कुछ बाकी बदलाव भी मिले हैं जिसमें छोटा फ्लाय स्क्रीन और बेहतर ब्रेकिंग के लिए नया रेडियल फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स शामिल हैं. नई बाइक 2022 की शुरुआत तक ही लॉन्च की जाने वाली है. भारत में हुस्कवार्ना 401 और विटपिलेन 401 मोटरसाइकिल के लॉन्च किए जाने पर अबतक कोई जानकारी नहीं मिली है. कंपनी फिलहाल हमारे बाज़ार में केटीएम 250 ड्यूक वोल इंजन के साथ आधारित स्वार्टपिलेन और विटपिलेन बेच रही है.
(सोर्सः MCN)