First look: Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder in Hindi
22,052 views
Jun 8, 2021 09:00 AM
First look: Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder in Hindi
नई हुराकान ईवी स्पाइडर भारत आ गई है और यह देश में पहले से बिक रही रियर-व्हील-ड्राइव हुराकन EVO कूपे का साथ देगी. दिखने में ये दोनों मॉडल लगभग एक जैसे हैं लेकिन ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से दिखने में अलग बनाने के लिए नई कार में कुछ बदलाव किए गए हैं. कूपे मॉडल से तुलना करें तो हुराकन EVO स्पाइडर करीब 120 किलोग्राम भारी है जिसकी वजह कार की खुलने और बंद हो सकने वाली छत की बनावट है. इस कार में 50 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पर सिर्फ 17 सेकंड में इसकी छत को खोला और बंद किया जा सकता है.
लैंबॉर्गिनी हुराकन EVO RWD स्पाइडर का केबिन भी इसके कूपे मॉडल से मिलता है. इसका मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील आपको कई ड्राइविंग मोड्स चुनने की इजाज़द देता है जिसमें स्ट्राडा, कोर्सा और स्पोर्ट शामिल हैं. इसमें 8.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो ऐप्पल कारप्ले और अमेज़ॉन ऐलेक्सा को सपोर्ट करता है. लैंबॉर्गिनी की कारें हमेशा से दमदार रही हैं और हुराकन EVO स्पाइडर में 5.2-लीटर का नेचुरली-ऐस्पिरेटेड वी10 पेट्रोल इंजन दिया गया है, ये इंजन 602 बीएचपी ताकत और 560 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने कार के इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है. कार सिर्फ 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 324 किमी प्रति घंटा है.