Hyundai Alcazar Pre-Launch Preview in Hindi

2,472 views
Apr 9, 2021 04:34 PM
Hyundai Alcazar Pre-Launch Preview in Hindi
आ गई है ह्यून्दे अल्कज़ार, लगभग, क्योंकि आज के ज़माने में लॉन्च से पहले एक ढकी हुई कार दिखाना कुछ नियम सा बन गया है. हालांकि हमें राजस्थान के बिशनगढ़ में बिना ढकी कार भी दिखाई गई. बहुत कम देर के लिए हमने इसकी सवारी भी की. तो क्या हम इसे फर्स्ट लुक कह रहे हैं? शायद नही क्योंकि पहली झलक में आपको पूरी कार देखनी होगी. तो क्या यह पहली ड्राइव है? हाँ हमने कार को थोड़ी देर के लिए ज़रूर चलाया लेकिन इतना नहीं कि आपको वह सब कुछ बता सकें जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं. तो, इस विडियों में हम आपको वह सब बता रहे हैं, जो हम वर्तमान में अल्कज़ार के बारे में जानते हैं.