फॉक्सवैगन पोलो ऑल्स्टार लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 7.51 लाख रुपये
फॉक्सवैगन ने पोलो ऑलस्टार लिमिटेड एडिशन को बाज़ार में उतारा है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये रखी गई है।
हाइलाइट्स
- पोलो ऑलस्टार एडिशन सिल्क ब्लू शेड में उपलब्ध होगी
- कार में एलॉय व्हील और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं
- कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा है।
फॉक्सवैगन ने पोलो ऑलस्टार लिमिटेड एडिशन को बाज़ार में उतारा है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस कार की बिक्री नॉर्थ इंडिया में शुरू कर दी है और जल्द ही इसे देश के बाकी हिस्सों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इस नए स्पेशल एडिशन पोलो में कई नए फीचर्स दिए गए हैं और साथ ही साथ कॉस्मेटिक अपग्रेड भी किए गए हैं। ये स्पेशल एडिशन कार टॉप Highline वेरिएंट में उपलब्ध होगी। कार को सिल्क ब्लू पेंट स्कीम में उतारा गया है। कार में 15-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील लगाया गया है।
इसके अलावा कार में रियर एसी वेंट भी लगाया गया है। ह्युंडई i20 के बाद ये दूसरी हैचबैक कार होगी जिसमें रियर एसी वेंट लगाया गया है। साथ ही एडजस्टेबल ड्राइवर साइड आर्मरेस्ट, नई अपहोल्स्ट्री और एल्युमीनियम फिनिश्ड पेडल्स लगाए गए हैं ताकि गाड़ी को स्पोर्टी लुक दिया जा सके।
कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी जल्द ही फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो के नए मॉडल भारतीय बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने फॉक्वैगन वेंटो के डीज़ल वेरिएंट में लगे 1.5-लीटर इंजन को भी अपग्रेड किया है। कंपनी भारतीय बाज़ार में अपनी उपस्थिति को मज़बूत बनाने के लिए काफी गंभीर दिख रही है।
इस नए स्पेशल एडिशन पोलो में कई नए फीचर्स दिए गए हैं और साथ ही साथ कॉस्मेटिक अपग्रेड भी किए गए हैं। ये स्पेशल एडिशन कार टॉप Highline वेरिएंट में उपलब्ध होगी। कार को सिल्क ब्लू पेंट स्कीम में उतारा गया है। कार में 15-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील लगाया गया है।
इसके अलावा कार में रियर एसी वेंट भी लगाया गया है। ह्युंडई i20 के बाद ये दूसरी हैचबैक कार होगी जिसमें रियर एसी वेंट लगाया गया है। साथ ही एडजस्टेबल ड्राइवर साइड आर्मरेस्ट, नई अपहोल्स्ट्री और एल्युमीनियम फिनिश्ड पेडल्स लगाए गए हैं ताकि गाड़ी को स्पोर्टी लुक दिया जा सके।
कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगा है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी जल्द ही फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो के नए मॉडल भारतीय बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने फॉक्वैगन वेंटो के डीज़ल वेरिएंट में लगे 1.5-लीटर इंजन को भी अपग्रेड किया है। कंपनी भारतीय बाज़ार में अपनी उपस्थिति को मज़बूत बनाने के लिए काफी गंभीर दिख रही है।
Last Updated on November 15, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.