carandbike logo

इस डीलरशिप ने फोक्सवैगन वर्टुस सेडान की एक दिन में सबसे ज्यादा डिलेवरी कर बनाया रिकॉर्ड

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Volkswagen's Gujarat Dealership Enters Asia Book Of Records For Maximum Deliveries Of The Virtus
ग्रुप लैंडमार्क ने एक दिन में एक मॉडल की अधिकतम डिलेवरी के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (एबीआर) और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (आईबीआर) में जगह बनाई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 26, 2022

हाइलाइट्स

    गुजरात में लैंडमार्क ग्रुप के स्वामित्व वाली फोक्सवैगन डीलरशिप ने एक दिन में एक ही मॉडल की अधिकतम डिलेवरी कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (एबीआर) और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (आईबीआर) में अपनी जगह बनाई है. एबीआर और आईबीआर के अधिकारियों ने रिकॉर्ड के लिए प्रमाण पत्र डीलरशिप को सौंपा. पूरे भारत में नई फोक्सवैगन वर्टुस की डिलेवरी पिछले महीने शुरू हुई और पहले दिन ही कंपनी ने पूरे गुजरात में बिल्कुल नई सेडान की 165 से अधिक इकाइयों की डिलेवरी की.

    यह भी पढ़ें:  केरल के डीलर ने एक दिन में 150 फॉक्सवैगन वर्टुस की डिलेवरी कर बनाया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड

    इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, ग्रुप लैंडमार्क के अध्यक्ष और संस्थापक, संजय ठक्कर ने कहा, "हम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए बिल्कुल रोमांचित हैं. नया रिकॉर्ड न केवल ग्रुप लैंडमार्क के विस्तृत नेटवर्क के लिए एक गर्व की बात है, बल्कि यह हमारे द्वारा अपने ग्राहकों से किये गए वादों के बारे में भी बताता है कि वह हमारी सर्विस से खुश हैं. यह उपलब्धि उस अभूतपूर्व प्रतिक्रिया को प्रदर्शित करने का काम करती है जो नई फोक्सवैगन सेडान को पूरे गुजरात के ग्राहकों से मिली है."

    यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन वर्टुस का रिव्यू: सबसे बड़ी कॉम्पैक्ट सेडान

    hcdkbdnc
    वर्टुस की बात करें तो इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, क्रोम एक्सटीरियर एक्सेंट और 16-इंच 'रेजर' अलॉय व्हील दिये गए हैं

    नई फोक्सवैगन वर्टुस ने पिछले महीने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी प्रवेश किया था, साथ ही केरल में एक वीडब्ल्यू डीलर ने एक ही दिन में कॉम्पैक्ट सेडान की 150 इकाइयों की डिलेवरी की थी. केरल में ईवीएम मोटर्स एंड व्हीकल्स को पूरे भारत में किसी भी डीलरशिप द्वारा एक दिन में सिंगल मॉडल सेडान की अधिकतम संख्या देने का रिकॉर्ड दिया गया. कार को भारत में 9 जून को लॉन्च किया गया था, और कंपनी वर्टुस के लिए पूरे भारत में मेगा डिलेवरी प्रोग्राम चला रही है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 26, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल