GST 2.0 प्रभाव: फोक्सवैगन वर्टुस, टाइगुन और टिगुआन की कीमतों में आई कमी

फोक्सवैगन इंडिया ने अपनी सभी कारों पर GST 2.0 का पूरा लाभ दिया है, वर्टुस, टाइगुन और टिगुआन आर-लाइन की कीमतें 22 सितंबर, 2025 से बदल जाएंगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 10, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • फोक्सवैगन इंडिया ने वर्टुस, टाइगन और टिगुआन आर-लाइन पर पूरे GST 2.0 लाभ दिए हैं
  • वर्टुस पर रु.66,900 से लेकर टिगुआन आर-लाइन पर रु.3.26 लाख तक बचत हो रही है
  • चुनिंदा मॉडलों पर रु.3 लाख तक के अतिरिक्त ऑफर उपलब्ध हैं

फोक्सवैगन इंडिया ने अपने ग्राहकों को GST 2.0 का पूरा लाभ देते हुए अपनी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों में बदलाव किया है. आज से लागू नई कीमतें वर्टुस, टाइगुन और फ्लैगशिप एसयूवी, टिगुआन आर-लाइन को पहले से कहीं ज़्यादा किफायती बना देंगी.

 

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन वर्टुस 2025 के पहले 7 महीनों में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान बनी

Volks Wagon Tiguan Drive Image 43

बदलाव स्ट्रक्चर के तहत, वर्टुस सेडान पर रु.66,900 तक, टाइगुन पर रु.68,400 तक, और सबसे महंगे टिगुआन आर-लाइन पर रु.3,26,900 तक की भारी छूट मिल रही है, जो इसे इस सेगमेंट में सबसे बड़ी छूटों में से एक बनाती है. जीएसटी से जुड़े बदलावों के अलावा, फोक्सवैगन चुनिंदा मॉडलों पर अतिरिक्त लाभ भी दे रही है: वर्टुस पर रु.1.61 लाख तक, टाइगुन पर रु.1.20 लाख तक और टिगुआन आर-लाइन पर रु.3 लाख तक का फायदा मिल रहा है.

VW Taigun and Virtus dark edition

ध्यान देने वाली बात यह है कि नई लॉन्च हुई गोल्फ GTI के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है. इसके अलावा, छूट की राशि चुनिंदा वेरिएंट पर ही लागू है. इच्छुक खरीदारों को सलाह दी जाती है कि वे वैरिएंट-वाइस मूल्य निर्धारण और ऑफ़र के लिए अपने नज़दीकी फोक्सवैगन डीलरशिप से संपर्क करें.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय फॉक्सवैगन मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें