यामाहा सिग्नस रे-ज़ेडआर स्कूटर लॉन्च, कीमत 52,000 रुपये से शुरू
यामाहा सिग्नस रे-ज़ेडआर स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यामाहा सिग्नस रे-ज़ेडआर स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 52,000 रुपये रखी गई है वहीं इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 54,000 रुपये है।
हाइलाइट्स
यामाहा सिग्नस रे-ज़ेडआर स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यामाहा सिग्नस रे-ज़ेडआर स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 52,000 रुपये रखी गई है वहीं इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 54,000 रुपये है। ये स्कूटर मई 2016 से बिक्री लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
क्लिक करें: यामाहा सैल्यूटो आरएक्स 110सीसी बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 46,400 रुपये
यामाहा सिग्नस रे-ज़ेडआर को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस स्कूटर का डिजाइन काफी स्पोर्टी और आकर्षक है। स्कूटर डुअल-टोन कलर स्कीम और स्टाइलिश बॉडी ग्राफिक्स के साथ उपलब्ध है। स्कूटर के फ्रंट फेसिया को काफी आक्रामक बनाया गया है। एलॉय व्हील और ऑल-ब्लैक फिनिश एक्जहॉस्ट इस स्कूटर को और भी आकर्षक बना रहे हैं।
यामाहा सिग्नस रे-ज़ेडआर में 113सीसी, 2-वॉल्व, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है। इस स्कूटर में ब्लू कोर टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में लगे इंजन को सीवीटी (CVT) गियरबॉक्स से लैस किया गया है। स्कूटर का वज़न 103 किलोग्राम का है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
स्कूटर की फीचर पर नज़र डालें तो इसमें 21-लीटर का अंडर सीट स्टोरेज ऑप्शन, नया एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर्स और ऑप्शनल डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है।
लॉन्च के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) रॉय कुरियन ने कहा, 'भारत में इन दिनों टू-व्हीलर की डिमांड काफी ज्यादा है। कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखकर इस स्टाइलिश और आकर्षक स्कूटर को बाज़ार में उतारा है। हमें उम्मीद है कि यामाहा सिग्नस रे-ज़ेडआर युवा वर्ग को खासा पसंद आएगी।'
पढ़ें: यामाहा एमटी-09 की डिलिवरी भारत में मई 2016 से शुरू होगी
नई यामाहा सिग्नस रे-ज़ेडआर का भारतीय बाज़ार में मुकाबला होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर और हीरो माइस्त्रो एज जैसे स्कूटर्स से होगा। इस स्कूटर को पहली बार 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
क्लिक करें: यामाहा सैल्यूटो आरएक्स 110सीसी बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 46,400 रुपये
यामाहा सिग्नस रे-ज़ेडआर को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस स्कूटर का डिजाइन काफी स्पोर्टी और आकर्षक है। स्कूटर डुअल-टोन कलर स्कीम और स्टाइलिश बॉडी ग्राफिक्स के साथ उपलब्ध है। स्कूटर के फ्रंट फेसिया को काफी आक्रामक बनाया गया है। एलॉय व्हील और ऑल-ब्लैक फिनिश एक्जहॉस्ट इस स्कूटर को और भी आकर्षक बना रहे हैं।
यामाहा सिग्नस रे-ज़ेडआर में 113सीसी, 2-वॉल्व, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है। इस स्कूटर में ब्लू कोर टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में लगे इंजन को सीवीटी (CVT) गियरबॉक्स से लैस किया गया है। स्कूटर का वज़न 103 किलोग्राम का है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
स्कूटर की फीचर पर नज़र डालें तो इसमें 21-लीटर का अंडर सीट स्टोरेज ऑप्शन, नया एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर्स और ऑप्शनल डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध है।
लॉन्च के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) रॉय कुरियन ने कहा, 'भारत में इन दिनों टू-व्हीलर की डिमांड काफी ज्यादा है। कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखकर इस स्टाइलिश और आकर्षक स्कूटर को बाज़ार में उतारा है। हमें उम्मीद है कि यामाहा सिग्नस रे-ज़ेडआर युवा वर्ग को खासा पसंद आएगी।'
पढ़ें: यामाहा एमटी-09 की डिलिवरी भारत में मई 2016 से शुरू होगी
नई यामाहा सिग्नस रे-ज़ेडआर का भारतीय बाज़ार में मुकाबला होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर और हीरो माइस्त्रो एज जैसे स्कूटर्स से होगा। इस स्कूटर को पहली बार 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।
Last Updated on April 21, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.