carandbike logo

यामाहा एमटी-09 की डिलिवरी भारत में मई 2016 से शुरू होगी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Yamaha MT-09 Deliveries To Commence in India From Next Month
यामाहा मोटर इंडिया ने carandbike.com से खास बातचीत में ये बताया कि हाल ही में लॉन्च हुई यामाहा एमटी-09 स्ट्रीट फाइटर की डिलिवरी मई 2016 से भारत में शुरू कर दी जाएगी।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 15, 2016

हाइलाइट्स

    यामाहा मोटर इंडिया ने carandbike.com से खास बातचीत में ये बताया कि हाल ही में लॉन्च हुई यामाहा एमटी-09 स्ट्रीट फाइटर की डिलिवरी मई 2016 से भारत में शुरू कर दी जाएगी। यामाहा मोटर इंडिया ने 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान एमटी-09 स्ट्रीट-फाइटर परफॉरमेंस बाइक को भारत में लॉन्च किया था। इस बाइक की बुकिंग भी उसी वक्त शुरू कर दी गई थी।

    क्लिक करें: जॉन अब्राहम ने लॉन्च की यामाहा एमटी-09, कीमत 10.2 लाख रुपये

    यामाहा एमटी-09 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक को सीबीयू रूट से देश में लाया जाता है। ये ट्रिपल-सिलिंडर स्ट्रीट फाइटर अपने राइडिंग क्वालिटी के लिए जानी जाती है।

    यामाहा एमटी-09 में 847 सीसी, इन-लाइन 3-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 113 बीएचपी का पावर और 87.5Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

    यामाहा एमटी-09 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, अलग अलग तरह के राइडिंग मोड और एबीएस जैसे फीचर्स को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है। इस बाइक में इंवर्टेड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर स्विंगआर्म लिंक-टाइप सस्पेंशन लगाया गया है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए बाइक में 298mm डुअल फ्रंट और 245mm सिंगल रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

    परफॉरमेंस बाइक के अलावा कंपनी कम्यूटर सेगमेंट के ग्राहकों का भी खास ख्याल रख रही है। कंपनी ने नई बाइक 110सीसी यामाहा सैल्यूटो आरएक्स को बाज़ार में उतारा है। इसके अलावा कंपनी जल्द ही यामाहा रे-ज़ेडआर स्कूटर भी भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर ने वाली है। यामाहा रे-ज़ेडआर को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में भी शोकेस किया गया था।
    Calendar-icon

    Last Updated on April 15, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल