carandbike logo

ये हैं भारत की 10 सबसे महंगी कारें, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

clock-icon

4 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
10 Most Expensive Cars in India
पिछले कुछ सालों में मंहगी लग्ज़री कारों की मांग बढ़ी है। आइए, एक नज़र डालते हैं देश की 10 महंगी लग्जरी कारों की कीमत और उनकी खासियतों पर।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 24, 2016

हाइलाइट्स

    पिछले कुछ सालों में भारतीय कार बाज़ार में काफी उछाल देखा गया है। इसमें ना सिर्फ हैचबैक, कॉम्पैक्ट सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी या एसयूवी ही नहीं बल्कि महंगी लग्ज़री कारें भी शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में मंहगी लग्ज़री कारों की मांग बढ़ी है। आइए, एक नज़र डालते हैं देश की 10 महंगी लग्जरी कारों की कीमत और उनकी खासियतों पर।

    1. मर्सिडीज़- बेंज़ एस 600 गार्ड
     
    mercedes benz s 600 guard 827x510


    मर्सिडीज़-बेंज़ एस क्लास की आर्मर्ड वर्जन इस कार को 'एस 600' नाम से जाना जाता है। मर्सिडीज़-बेंज़ एस 600 गार्ड बैलिस्टिक प्रोटेक्शन से लैस है और इसकी पहचान सबसे सुरक्षित कार के तौर पर बनी है। कंपनी का दावा है कि ये कार धरती की सबसे सुरक्षित कार है। इस कार में वी12 पेट्रोल इंजन लगा है जो 530 बीएचपी का पावर और 830Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 7जी-ट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।


    कीमत: 8.9 करोड़ रुपये से शुरू

    2. रॉल्स-रॉयस फैंटम
     
    rolls royce phantom 678x352


    इस शानदार कार में ट्विन-टर्बो 6.6-लीटर वी12 इंजन लगा है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 453 बीएचपी का पावर और 720Nm का टॉर्क देता है। रॉल्स-रॉयस फैंटम 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 5.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे की है।


    कीमत: 8 करोड़ रुपये

    3. बेंटले मुलसैन
     
    bentley mulsanne 678x352


    बेंटले मुलसैन कंपनी की भारत में सबसे महंगी कार है। इस कार में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन लगा है जो 505 बीएचपी का पावर और 1020Nm का जबरदस्त टॉर्क देता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये कार महज़ 5.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 296 किलोमीटर प्रति घंटे की है।


    कीमत: 5.5 करोड़ रुपये

    4. लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर
     
    lamborghini aventador 678x352


    इस खूबसूरत कार में वी12 इंजन लगाया गया  है जो 690 बीएचपी का पावर और 690Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये कार महज़ 3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप-स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे की है।


    कीमत: 5.20 करोड़ रुपये

    5. रॉल्स-रॉयस व्रेथ
     
    rolls royce wraith 678x352


    इस लिस्ट में रॉल्स रॉयस की एक और कार शामिल है। रॉल्स रॉयस व्रेथ में 6.6-लीटर वी12 इंजन लगा है जो 624 बीएचपी का पावर और 800Nm का टॉर्क देता है। ये कार 4.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है।


    कीमत: 4.6 करोड़ रुपये

    6. एस्टन मार्टिन वैंक्विश
     
    aston martin vanquish 678x352


    इस लिस्ट में ब्रिटिश कंपनी एस्टन मार्टिन की कार भी शामिल है। एस्टन मार्टिन वैंक्विश में 6.0-लीटर वी12 इंजन लगा है जो 565 बीएचपी का पावर और 620Nm का टॉर्क देता है। ये कार 6.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। कार की टॉप स्पीड 295 किलोमीटर प्रति घंटे की है।


    कीमत: 3.8 करोड़ रुपये

    7. फरारी 488 जीटीबी
     
    ferrari 488 gtb 827x510


    फरारी ने हाल ही में अपनी मशहूर 458 इटैलिया के रिप्लेसमेंट 488 जीटीबी को भारत में लॉन्च किया है। इस शानदार कार में 3.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन लगा है जो 670 बीएचपी का पावर और 760Nm का टॉर्क देता है। ये कार महज़ 3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। कार की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे की है।


    कीमत: 3.88 करोड़ रुपये

    8. बेंटले बेंटायगा
     
    bentley bentayga 827x510


    बेंटले बेंटायगा कंपनी की पहली लग्जरी एसयूवी है। इस विश्व की सबसे पावरफुल, सबसे तेज़ और कीमती एसयूवी है। इस लग्ज़री एसयूवी में 6.0-लीटर डब्ल्यू12 इंजन लगा है जिसकी मदद से गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 4.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 301 किलोमीटर प्रति घंटे की है।


    कीमत: 3.85 करोड़ रुपये

    9. फरारी कैलिफोर्निया टी
     
    ferrari california t 650x310


    इटालियन कंपनी फरारी की एक और लग्ज़री कार इस लिस्ट में शामिल है। फरारी कैलिफोर्निया टी ने पिछले साल भारतीय बाज़ार में दस्तक दी थी। इस कार में 3.8-लीटर, वी8 ट्विन-टर्बो इंजन लगा है। इस पावरफुल इंजन की मदद से ये कार महज़ 3.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।


    कीमत: 3.45 करोड़ रुपये

    10.  लैंबोर्गिनी हुराकैन
     
    lamborghini huracan 678x352


    लैंबोर्गिनी हुराकैन में वही इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी लैंबोर्गिनी गलैर्डो में करती थी। कार में 5.2-लीटर, वी8 इंजन लगा है जो 610 बीएचपी का पावर देता है। ये सुपरकार 3.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दम रखती है। कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे की है।


    कीमत: 3.43 करोड़ रुपये
    Calendar-icon

    Last Updated on June 24, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल