ये हैं भारत की 10 सबसे महंगी कारें, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

हाइलाइट्स
1. मर्सिडीज़- बेंज़ एस 600 गार्ड

मर्सिडीज़-बेंज़ एस क्लास की आर्मर्ड वर्जन इस कार को 'एस 600' नाम से जाना जाता है। मर्सिडीज़-बेंज़ एस 600 गार्ड बैलिस्टिक प्रोटेक्शन से लैस है और इसकी पहचान सबसे सुरक्षित कार के तौर पर बनी है। कंपनी का दावा है कि ये कार धरती की सबसे सुरक्षित कार है। इस कार में वी12 पेट्रोल इंजन लगा है जो 530 बीएचपी का पावर और 830Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 7जी-ट्रॉनिक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
कीमत: 8.9 करोड़ रुपये से शुरू
2. रॉल्स-रॉयस फैंटम

इस शानदार कार में ट्विन-टर्बो 6.6-लीटर वी12 इंजन लगा है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये इंजन 453 बीएचपी का पावर और 720Nm का टॉर्क देता है। रॉल्स-रॉयस फैंटम 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 5.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
कीमत: 8 करोड़ रुपये
3. बेंटले मुलसैन

बेंटले मुलसैन कंपनी की भारत में सबसे महंगी कार है। इस कार में 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन लगा है जो 505 बीएचपी का पावर और 1020Nm का जबरदस्त टॉर्क देता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये कार महज़ 5.3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 296 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
कीमत: 5.5 करोड़ रुपये
4. लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर

इस खूबसूरत कार में वी12 इंजन लगाया गया है जो 690 बीएचपी का पावर और 690Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये कार महज़ 3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप-स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
कीमत: 5.20 करोड़ रुपये
5. रॉल्स-रॉयस व्रेथ

इस लिस्ट में रॉल्स रॉयस की एक और कार शामिल है। रॉल्स रॉयस व्रेथ में 6.6-लीटर वी12 इंजन लगा है जो 624 बीएचपी का पावर और 800Nm का टॉर्क देता है। ये कार 4.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
कीमत: 4.6 करोड़ रुपये
6. एस्टन मार्टिन वैंक्विश

इस लिस्ट में ब्रिटिश कंपनी एस्टन मार्टिन की कार भी शामिल है। एस्टन मार्टिन वैंक्विश में 6.0-लीटर वी12 इंजन लगा है जो 565 बीएचपी का पावर और 620Nm का टॉर्क देता है। ये कार 6.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। कार की टॉप स्पीड 295 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
कीमत: 3.8 करोड़ रुपये
7. फरारी 488 जीटीबी

फरारी ने हाल ही में अपनी मशहूर 458 इटैलिया के रिप्लेसमेंट 488 जीटीबी को भारत में लॉन्च किया है। इस शानदार कार में 3.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन लगा है जो 670 बीएचपी का पावर और 760Nm का टॉर्क देता है। ये कार महज़ 3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। कार की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
कीमत: 3.88 करोड़ रुपये
8. बेंटले बेंटायगा

बेंटले बेंटायगा कंपनी की पहली लग्जरी एसयूवी है। इस विश्व की सबसे पावरफुल, सबसे तेज़ और कीमती एसयूवी है। इस लग्ज़री एसयूवी में 6.0-लीटर डब्ल्यू12 इंजन लगा है जिसकी मदद से गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 4.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 301 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
कीमत: 3.85 करोड़ रुपये
9. फरारी कैलिफोर्निया टी

इटालियन कंपनी फरारी की एक और लग्ज़री कार इस लिस्ट में शामिल है। फरारी कैलिफोर्निया टी ने पिछले साल भारतीय बाज़ार में दस्तक दी थी। इस कार में 3.8-लीटर, वी8 ट्विन-टर्बो इंजन लगा है। इस पावरफुल इंजन की मदद से ये कार महज़ 3.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
कीमत: 3.45 करोड़ रुपये
10. लैंबोर्गिनी हुराकैन

लैंबोर्गिनी हुराकैन में वही इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी लैंबोर्गिनी गलैर्डो में करती थी। कार में 5.2-लीटर, वी8 इंजन लगा है जो 610 बीएचपी का पावर देता है। ये सुपरकार 3.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दम रखती है। कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
कीमत: 3.43 करोड़ रुपये
Last Updated on June 24, 2016