carandbike logo

2016 हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 के लॉन्च से जुड़ी जानकारी सामने आई, 14 जुलाई को देगी दस्तक

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2016 Hero Splendor iSmart 110 Launch Details Revealed
2016 दिल्ली ऑटो एकस्पो में पेश की गई हीरो स्पलेंडर 110 आईस्मार्ट लॉन्च के लिए तैयार है। 2016 हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 को 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 12, 2016

हाइलाइट्स

  • स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 हीरो की पहली सेल्फ-डेवलप बाइक है।
  • इस बाइक में 110सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है।
  • ये हीरो की दूसरी बाइक है जिसे i3S टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।
2016 दिल्ली ऑटो एकस्पो में पेश की गई हीरो स्पलेंडर 110 आईस्मार्ट लॉन्च के लिए तैयार है। 2016 हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 को 14 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, इससे पहले इस बाइक के लॉन्च से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इस बाइक को कुछ दिनों पहले कंपनी की डीलरशिप पर देखा गया है। ये कंपनी की पहली बाइक है जिसे पूरी तरह से इन-हाउस तैयार किया गया है। अनुमान के मुताबिक इस बाइक की कीमत 55,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।

2016 हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 के डिजाइन लैंग्वेज में थोड़े बदलाव किए गए हैं, साथ ही ये इसे नए कलर स्कीम में भी उतारा जाएगा। इस बाइक में 110 सीसी, एयरकूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 8.9 बीएचपी का पावर और 9Nm का टॉर्क देता है। ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी हीरो माइस्त्रो एज और हीरो डुएट में करती है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस बाइक में i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है और इसमें स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन दिया गया है। इसकी वजह से बाइक के माइलेज में भी सुधार किया गया है।

ये कंपनी की दूसरी मोटरसाइकिल होगी जिसमें i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। दावे के मुताबिक ये बाइक 75-80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। हीरो स्पलेंडर काफी लंबे समय से भारतीय मोटरसाइकिल इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी है। इस बाइक का मुकाबला टीवीएस विक्टर 110, यामाहा सैल्यूटो आरएक्स और होंडा लीवो से होगा।
Calendar-icon

Last Updated on July 12, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल