carandbike logo

2016 ह्युंडई ट्यूशॉ की चेन्नई में हो रही है टेस्टिंग, जल्द होगी भारत में लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2016 Hyundai Tucson Caught Testing in Chennai Ahead of Launch
ह्युंडई इंडिया जल्द ही अपनी न्यू-जेनेरेशन ह्युंडई ट्यूशॉ को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस प्रीमियम एसयूवी की टेस्टिंग चेन्नई में की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान ह्युंडई ट्यूशॉ की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 11, 2016

हाइलाइट्स

    ह्युंडई इंडिया जल्द ही अपनी न्यू-जेनेरेशन ह्युंडई ट्यूशॉ को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस प्रीमियम एसयूवी की टेस्टिंग चेन्नई में की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान ह्युंडई ट्यूशॉ की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस एसयूवी को बहुत जल्द बाज़ार में उतार दिया जाएगा।

    ह्युंडई ट्यूशॉ को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान भी शोकेस किया गया था। ये नई एसयूवी मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्युंडई क्रेटा और प्रीमियम एसयूवी ह्युंडई सैंटा-फे के बीच की जगह को भरेगी। भारत में ह्युंडई ट्यूशॉ के पहले जेनेरेशन की बिक्री होती थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया था।
     
    2016 hyundai tucson front 827x510

    ह्युंडई ट्यूशॉ- फ्रंट प्रोफाइल


    नई ह्युंडई ट्यूशॉ को बिल्कुल नए तरीके से डिजाइन किया गया है। कार में हेक्सागोनल ग्रिल अप-फ्रंट, स्वेप्टबैक हेडलाइट, स्पोर्टी बंपर, स्लोपिंग रूफलाइन और एलईडी टेललैंप लगाया गया है। इसके अलावा कार के अंदर लेदर अपहोलस्ट्री, इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्टीयरिंग व्हील, ऑप्शनल पैनारोमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑक्स, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक लिफ्ट गेट और 8 स्पीकर के साथ 405 वॉट के प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।
     
    2016 hyundai tucson rear 827x510

    ह्युंडई ट्यूशॉ- रियर प्रोफाइल


    न्यू-जेनेरेशन ह्युंडई ट्यूशॉ में 1.7-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 114 बीएचपी का पावर देगा। इसके अलावा गाड़ी 2.0-लीटर इंजन ऑप्शन के साथ भी आएगी जो 182 बीएचपी का पावर देगा। इन दोनों इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। ह्युंडई की इस प्रीमियम एसयूवी की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये से लेकर 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच बताई जा रही है।

    फोटो साभार: Motoroids.com
    Calendar-icon

    Last Updated on May 11, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ह्युंडई मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल