carandbike logo

भारत में लॉन्‍च हुआ 2017 होंडा डियो, कीमत 49,132 रुपए

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2017 Honda Dio Launched In India At ₹ 49,132
होंडा दो-व्हीलर्स इंडिया ने MY 2017 Dio लॉन्‍च कर दिया है, जिसकी कीमत 49,132 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. जैसा कि अन्य एचएमएसआई मॉडल में होता है, डिओ के 2017 मॉडल में अब BS IV के अनुरूप इंजन दिया गया है, इतना ही नहीं इसमें ऑटो हेडलाम्प ऑन (एएचओ) फीचर भी मौजूद है. नए होंडा डिओ स्‍कूटर की बॉडी में इस बार नए ग्राफिक्‍स भी दिए गए है जो इसे काफी स्‍टाइलिश लुक दे रहे हैं. नए अवतार में लॉन्च हुए Honda Dio को दो नए कलर- पियर स्पोर्ट येलो और वाइब्रेंट ऑरेंज में पेश किया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 28, 2017

हाइलाइट्स

  • होंडा डिओ में 109.20 cc का इंजन दिया गया है
  • नए डिओ स्कूटर में है होंडा का पेटेंट कॉम्‍बी-ब्रेकिंग सिस्टम
  • नए डिओ स्कूटर में मिलेगा मोबाइल चार्जिंग पोर्ट
होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने MY 2017 डियो लॉन्‍च कर दिया है, जिसकी कीमत 49,132 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. जैसा कि अन्य एचएमएसआई मॉडल में होता है, डिओ के 2017 मॉडल में अब BS IV के अनुरूप इंजन दिया गया है, इतना ही नहीं इसमें ऑटो हेडलाम्प ऑन (एएचओ) फीचर भी मौजूद है. नए होंडा डियो स्‍कूटर की बॉडी में इस बार नए ग्राफिक्‍स भी दिए गए है जो इसे काफी स्‍टाइलिश लुक दे रहे हैं. नए अवतार में लॉन्च हुए हौंडा डियो को दो नए कलर- पियर स्पोर्ट येलो और वाइब्रेंट ऑरेंज में पेश किया गया है.

अगर बात करें इसके उपकरण के संबंध में तो इसकी सीट के नीचे मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. साथ ही इसके फ्रंट पैनल पर एलईडी लाइट भी इसे दमदार लुक दे रही है.

नए डिओ स्कूटर में होंडा का पेटेंट कॉम्‍बी-ब्रेकिंग सिस्टम, टयूबलैस टायर और हल्‍की सी मुड़ी हुई सीट है. पर एक चीज जिसने हमें हैरान कर दिया वह है एक विकल्प के रूप में डिस्क ब्रेक का उपलब्ध न होना.

होंडा डिओ में 109.20 cc का इंजन दिया गया है. जो 7000rpm पर 8bhp और 5500rpm पर 8.91Nm टॉर्क पैदा करता है. इससे पहले होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने एक्टिवा 4 जी, एक्टिवा 125 और सीबी शाइन लॉन्‍च किया था.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल