2020 डेट्रॉइट ऑटो शो किया गया रद्द, आयोजन स्थल बनेगा कोविड-19 अस्पताल
हाइलाइट्स
कोरोना वायरस से उपजी महामारी से दुनियाभर में कई कार्यक्रम स्थगित या निरस्त कर दिए गए हैं, इस कड़ी में अब डेट्रॉइड ऑटो शो भी शामिल हो गया है. आयोजकों ने इस ऑटो शो को निरस्त कर दिया है और फैडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी इस आयोजन स्थल पर कोरोना के मरीज़ों के लिए अस्थाई अस्पताल बनाने वाली है. डेट्रॉइड में आयोजित होने वाला नॉर्थ अमेरिका का सालाना इंटरनेशनल ऑटो शो विश्व के सभी वाहन निर्माताओं के बीच काफी पॉपुलर है जिसे अब साल जून 2021 में आयोजित किया जाएगा.
डेट्रॉइड ऑटो शो हज़ारों ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित करता है, ऐसे में पिछली बार आयोजित और आगामी शो में लगभग ढाई साल का अंतर आ गया है जो काफी लंबा समय है. अबतक ये आयोजन जनवरी में होता आया है लेकिन इसे अब जून तक स्थगित कर दिया गया है. मिशिगन में कोरोना का बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है और अबतक 4,650 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 111 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से रविवार को ही 1,000 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 19 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. यूनाइटेड स्टेट्स में सबसे प्रभवित ये तीसरा राज्य है.
ये भी पढ़ें : कोरोना वायरस के चलते आगे बढ़ी 2020 न्यूयॉर्क ऑटो शो की तारीख, जानें कब होगा आयोजन
ऑटो निर्माता कंपनियों ने मजबूर होकर यूनाइटेड स्टेट्स में उत्पादन बंद कर दिया है और अब खर्च कम करने के लिए आक्रामक कदम उठाए जा रहे हैं जिससे बिक्री में आई गिरावट को वहन किया जा सके. डेट्रॉइट ऑटो शो के अलावा अप्रैल 2020 में आयोजित न्यूयॉर्क ऑटो शो को भी अगस्त 2020 तक टाल दिया गया है. मैनहैटन स्थित जाविट्स कन्वेंशन सेंटर को भी अस्थाई रूप से अस्पताल में तपदील कर दिया गया है.