लॉगिन

2021 में यात्री वाहनों की बिक्री 26.66 प्रतिशत बढ़ी, दिसंबर में 13.27 प्रतिशत गिरावट

यात्रि वाहन सेगमेंट ने 2021 में सेमीकंडक्टर की कमी और आंशिक लॉकडाउन जैसी कई मुश्किलों के बावजूद बढ़िया वृद्धि दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 15, 2022

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    देश के यात्री वाहन (पीवी) सेममेंट ने 2021 में 26.66 प्रतिशत की स्वस्थ दो अंकों की वृद्धि दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है. ऐसा सेमीकंडक्टर की कमी और COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान लगे आंशिक लॉकडाउन जैसी मुश्किलों के बावजूद हुआ है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा प्रकाशित बिक्री आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-दिसंबर 2021 की अवधि में पिछले साल बेची गई 24,33,473 इकाइयों की तुलना में यात्री वाहनों की 30,82,421 इकाइयां बेची गईं.

    9ruc7t4c

    2021 में दोपहिया वाहनों की बिक्री लगभग 1.3 प्रतिशत बढ़ी है

    यात्री कार सेगमेंट ने एक साल पहले बेची गई 14,32,303 इकाइयों की तुलना में 15,43,530 इकाइयों की बिक्री करके 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. वहीं यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी + एमपीवी) सेगमेंट में पिछले साल बेची गई 8,97,416 इकाइयों की तुलना में इस बार 14,19,649 इकाइयों की बिक्री हुई यानि 58.19 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की गई. यहां तक ​​कि वैन सेगमेंट में भी 1,19,242 यूनिट्स की बिक्री से 14.92 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले 1,03,754 यूनिट्स बिकी थी.

    यह भी पढ़ें: ऑटो डीलरों के मुताबिक दिसंबर 2021 में 11% घटी यात्री वाहनों की बिक्री

    2021 में दोपहिया वाहनों की बिक्री लगभग 1.3 प्रतिशत बढ़ी, पिछले साल बिकी 1,42,69821 इकाइयों की तुलना में इस बार 1,44,69,514 इकाइयों की बिक्री हुई. हालंकि पिछले साल तीन महीने के लंबे लॉकडाउन के कारण कम मात्रा के आधार को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए. वित्त साल 2020 की पहली तिमाही में लंबे समय तक मंदी के झटकों के कारण भी बिक्री बाधित हुई और फिर दूसरी तिमाही में देश में तालाबंदी हो गई.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 14, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें