2020 मर्सिडीज़-AMG GT R के भारत में लॉन्च की जानकारी का खुलासा
हाइलाइट्स
मर्सिडीज़ की अपडेटेड AMG GT R को जब से हमने ग्रीन हैल के चक्कर काटते देखा है, तब से ही हम जर्मन कार मेकर की ओर से भारत में इसके लॉन्च की जानकारी का इंतज़ार कर रहे हैं. आखिरकार मर्सिडीज़ ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि 27 मई को AMG GT R भारत में लॉन्च की जाएगी और इसके साथ मर्सडीज़-AMG C 63 कूप भी लॉन्च की जाएगी. ये दोनों ही कारें भारत में पूरी तरह आयात की जाएंगी जिससे इनकी कीमत अधिक होगी जो 8 अंकों में होने का अनुमान है.
मर्सिडीज़-AMG ने अपडेटेड GT R और फिलहाल उपलब्ध मॉडल में ज़्यादा बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन पास से देखने पर कुछ नए अपडेट्स देखने को मिलते हैं. नई कार के साथ अपडेटेड अगला बंपर और बेहतर एयरोडासनामिक्स दिया गया है. सेंट्रल एयरडैक के साथ वाले हिस्से को बदला गया है, वहीं पिछले हिस्से में लगे विंक की डिज़ाइन को भी बदला गया है. कार का पिछला हिस्सा फिलहाल बेचे जा रहे मॉडल जैसा ही दिख रहा है.
ये भी पढ़ें : पॉर्श 911 टर्बो S की भारत में कीमत ₹ 3.08 करोड़, बुकिंग्स शुरू
मर्सिडीज़-AMG GT R के साथ समान 4.0-लीटर बाय-टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो 577 bhp पावर और 700 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ AMG स्पीडशिफ्ट 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है. हमें अबतक कार के 0-100 किमी/घंटा रफ्तार में लगे वाले समय की जानकारी नहीं मिली है. अनुमान है कि कार का नया मॉडल फिलहाल उपलब्ध मॉडल से सस्ता होगा जो 1,655 किग्रा वज़नी है.