2020 निसान किक्स BS6 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 9.49 लाख
हाइलाइट्स
रेनॉ इंडिया ने भारत में 2020 निसान किक्स BS6 लॉन्च कर दी है जिसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 9.49 लाख रुपए रखी गई है. बीएस6 निसान किक्स टर्बो पेट्रोल के टॉप सीवीटी मॉडल की दिल्ली में कीमत 14 लाख 15 हज़ार रुपए तक जाती है. नई 2020 निसान किक्स को इस क्लास के सबसे दमदार इंजन से अपडेट किया गया है. ये कंपनी का नया टर्बो इंजन है जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था जो सबसे पहले रेनॉ डस्टर में लगाया गया और अब निसान किक्स के साथ भी पेश किया गया है. इसके अलावा निसान ने किक्स के इंजन को नए एक्स-ट्रॉनिक CVT गियरबॉक्स से लैस किया है जो SUV के 2020 मॉडल में लगा है. कंपनी इस कार को सात वेरिएंट्स में उपलब्ध करा रही है जिसमें दो ऑटोमैटिक वेरिएंट शामिल हैं.
निसान इंडिया ने किक्स में HR13dd 1.3-लीटर चार-सिलेंडर, टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया है जो 154 बीएचपी पावर और 254 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. इंजन के साथ सिलेंडर कोटिंग तकनीक दी गई है जो दमदार निसान जीटी-आर के इंजन से ली गई है. इससे कार में इंधन कम जलता है और परफॉर्मेंस भी बना रहता है. कार का इंजन सामान्य रूप से 6-स्पीड मैन्युअल और वैकल्पिक तौर पर एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 8-स्पीड मैन्युअल मोड से लैस है. ये इंजन 40प्रतिशत तक कम फ्रिक्शन पैदा करता है जिससे माइलेज बेहतर होता है और कार को एक्सेलरेट करना भी आसान बनता है.
ये भी पढ़ें : 2020 रेनॉ ट्राइबर AMT भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 6.18 लाख
2020 निसान किक्स SUV के ना सिर्फ इंजन में बदलाव किए गए हैं, बल्की अब कार के बेस वेरिएंट को भी बहुत से फीचर्स दिए गए हैं. निसान किक्स में मिलने वाले सामान्य फीचर्स में अब स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, ऑटो एसी के साथ पिछली एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लव बॉक्स, निसान का यूनीक ट्विन पार्सल शेल्फ, डुअल एयरबैग्स, एBS के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट फीचर, इलैक्ट्रिक अडजस्टेबल विंग मिरर्स, इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक और शार्क फिन एंटीना जैसे कई फीचर्स शामिल हुए हैं. ये कार अब 6 मोनोटोन कलर्स में आई है जिनमें ब्लेड सिल्वर, नाइट शेड, ब्रोन्ज़ ग्रे, फायर रैड, पर्ल व्हाइट, डीप ब्लू पर्ल और तीन डुअल-टोन कलर्स - ब्रोन्ज़ ग्रे के साथ एम्बर ऑरेंज, फायर रैड के साथ ओनिक्स ब्लैक और पर्ल व्हाईट के साथ ओनिक्स ब्लैक शामिल हैं.