2020 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 BS6 स्पॉट, मिलेंगे नए अलॉय व्हील्स, ग्राफिक्स
हाइलाइट्स
रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत में 2020 मॉडल क्लासिक 350 लॉन्च करने वाली है जिसे टेस्टिंग के वक्त पहली बार देश में स्पॉट किया गया है. इस मोटरसाइकल को संभवतः 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और ये आगामी BS6 एमिशन नॉर्म्स के उपयुक्त बनाई गई है जिसे पहली बार नए अलॉय व्हील्स के साथ भी उपलब्ध कराया जाएगा. नई क्लासिक 350 के साथ अपडेटेड स्टाइल और नए रैड और गोल्ड डीकल्स के साथ इंजन और व्हील के लिए मैट ब्लैक अंडरटोन दिया जाने वाला है. नई क्लासिक 350 के पीछे हमें एक और क्लासिक मोटरसाइकल दिखाई दी है जो पूरी तरह ब्लैक है और टैंक पर अलग ग्राफिक्स से लैस है, ये संभवतः कंपनी की नई क्लासिक 500 मोटरसाइकल हो सकती है.
रॉयल एनफील्ड इसके अलावा नई-जनरेशन क्लासिक रेन्ज पर भी काम कर रही है और दिसंबर 2019 की शुरुआत में ही हमने आपको इन मोटरसाइकल के स्पाय शॉट्स दिखाए थे जो संभवतः 2020 की शुरुआत में लॉन्च की जाएंगी. बहरहाल, रॉयल एनफील्ड के ये फेसलिफ्ट मॉडल्स डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गए हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि नई जनरेशन मोटरसाइकल संभवतः 2020 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें :
2020 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 नए स्टाइलिश बॉडी डीकल्स के अलावा पिछले मॉडल की तुलना लगभग समान ही होगी. ये बाइक दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स और डुअल-चैनल ABS के साथ आएगी, वहीं अगले हिस्से में ट्विन फोर्क और पिछले हिस्से में शॉक अबज़ॉर्वर्स लगाए गए हैं. इसके अलावा बाइक में सामान्य हैडलैंप्स के साथ हैलोजेन लाइट्स और समान टेललैंप्स के साथ सिग्नेचर टू-पीस सीट लगाई जाएगी. 2020 रॉयल एनफील्ड में संभवतः BS6 मानकों वाला 346cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन लगाया जाएगा. ये इंजन 19.8 bhp पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसे कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा.
सोर्स : रशलेन