2021 फोर्स गुरखा SUV के लॉन्च से पहले ब्रोशर की फोटो इंटरनेट पर लीक हुई
हाइलाइट्स
फोर्स मोटर्स भारत में अगले कुछ महीनों में बिल्कुल नई गुरखा लॉन्च करेगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. इस SUV का काफी समय से इंतज़ार किया जा रहा है, जबसे इसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. हमने इस SUV को परीक्षण के दौरान सड़कों पर कई बार देखा है जो उत्पादन के काफी नज़दीक वाला मॉडल नज़र आया है. SUV के आधिकारिक लॉन्च से पहले इस गुरखा ऑफ-रोड की नई फोटो इंटरनेट पर सामने आई है जिसमें इसके नए डिज़ाइन की जानकारी सामने आई है. नई फोर्स गुरखा को पहले जैसी बॉक्सी रूपरेखा दी गई है.
फोर्स गुरखा के ताज़ा स्पाय शॉट्स में जाना-पहचाना चेहरा दिखाई दिया है और ऑफ-रोडर का नया मॉडल सिंगल-स्लेट ग्रिल, गोलाकार हैडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, नए बंपर, अलॉय व्हील्स, बाहरी हिस्से में लगे पाइप पर काला रंग, फेंडर्स पर लगे टर्न इंडिकेटर्स, छत पर सामान रखने के लिए केरियर, रैक तक जाने के लिए सीढ़ी, नई काली प्लास्टिक क्लैडिंग और बदले हुए टेललाइट्स जैसे कई बदलावों के साथ आया है. ऑटो एक्सपो 2020 में फोर्स गुरखा SUV के इंटीरियर में डुअल-टोन डैशबोर्ड, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई लैदर सीट्स, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, एबीएस और डुअल फ्रंट एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिखे थे.
ये भी पढ़ें : नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो का इंटीरियर ताज़ा स्पाय फोटो में सामने आया
इंजन की बात करें तो 2020 फोर्स गुरखा के साथ मर्सिडीज़-बेंज़ से लिया 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो बीएस6 मानकों वाल है. यह इंजन ओएम616 परिवार का है और 89 बीएचपी पावर के साथ 260 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. फोर्स मोटर इंडिया ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सामान्य तौर पर दिया है जो मैन्युअल 4 बाय 4 ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. फोर्स नई गुरखा के साथ सामान्य तौर पर ऑफ-रोड किट दे सकती है जिसके अलावा कई सारी ऐक्सेसरीज़ भी कंपनी उपलब्ध कराएगी.