carandbike logo

2021 फोर्स गुरखा BS6 के भारत में लॉन्च से पहले कंपनी ने जारी की झलक

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Force Gurkha BS6 Teased Ahead Of India Launch
2021 गुरखा को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था जो कई कॉस्मैटिक बदलाव और नए फीचर्स के अलावा BS6 इंजन के साथ दिखी थी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 16, 2021

हाइलाइट्स

    भारतीय बाज़ार में लॉन्च से कुछ हफ्ते पहले फोर्स मोटर्स ने नई जनरेशन गुरखा ऑफ-रोड SUV की झलक जारी कर दी है. पुणे आधारित वाहन निर्माता ने अपने सोशल मीडिया पर नई गुरखा का एक वीडियो जारी किया है जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कंपनी इसे देश में लॉन्च करने के लिए तैयार है. हालांकि फोर्स ने अबतक गुरखा के लॉन्च की तारीख का कोई ऐलान नहीं किया है. इस मॉडल को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था जिसे कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव और नए फीचर्स के अलावा BS6 इंजन के साथ दिखाया गया था. नई SUV का लॉन्च महामारी के चलते आगे बढ़ा है.

    पिछली बार नज़र आई नई फोर्स गुरखा BS6 को पहले जैसा बॉक्सी डिज़ाइन दिया गया है, लेकिन इसे नई सिंगल स्लैट ग्रिल दी गई है. SUV के नए गोल आकार वाले हैडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, वहीं नए बंपर के साथ फॉगलाइट्स, क्लैमशेल बोनट के साथ इंडिकेटर्स, काले रंग का स्नॉर्कल इंटेक, लगेज कैरियर, नई काली प्लास्टिक क्लैडिंग, पिछले दरवाज़े पर लगा स्पेयर व्हील और ऐसे ही कई बदलाव दिए गए हैं. पिछली स्पाय फोटो में आड़े टेललैंप्स, नया पिछला बंपर और रिफ्लैक्टर्स, एलईडी स्टॉप लैंप और रैक तक पहुंचने के लिए सीढ़ी दिखाई दिए थे.

    kpkc3u7नई फोर्स गुरखा BS6 को पहले जैसा बॉक्सी डिज़ाइन दिया गया है

    भारत में जल्द लॉन्च की जाने वाली फोर्स गुरखा ऑफ-रोड SUV के पूरी तरह ब्लैक केबिन में बेहतर क्वालिटी का मटेरियल और फीचर्स के अलावा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, ABS, डुअल-फ्रंट एयरबैग्स और आगे की ओर बैठक व्यवस्था वाली पिछली सीट्स, बड़े आकार के एयर कॉन वेंट्स के साथ ग्लॉस ब्लैक बेज़ल्स और मैन्युअल एचवीएसी सिस्टम मिलने की संभावना है.

    ये भी पढ़ें : इसुज़ु मोटर्स इंडिया ने 31 जुलाई, 2021 तक कारों पर मुफ्त सर्विस और वारंटी बढ़ाई

    तकनीक की बात करें तो नई जनरेशन 2021 फोर्स गुरखा के साथ मर्सिडीज़-बेंज़ से लिया गया 2.6-लीटर डीज़ल इंजन दिया जाएगा जो 89 बीएचपी ताकत और 260 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया है. SUV को सामान्य तौर पर 4-व्हील-ड्राइव फीचर दिया गया है. नई गुरखा का भारत में मुकाबला महिंद्रा थार और इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस से होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय फोर्स मोटर्स मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल