2021 रेन्ज रोवर इवोक भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 64.12 लाख
हाइलाइट्स
लैंड रोवर इंडिया ने 2021 रेन्ज रोवर इवोक लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 64.12 लाख रखी गई है. नई रेन्ज रोवर इवोक का पेट्रोल मॉडल आर-डायनामिक एसई ट्रिम में पेश किया गया है, वहीं डीज़ल मॉडल सिर्फ एस ट्रिम में उपलब्ध कराया गया है. SUV के साथ इंजीनियम परिवार के 2.0-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं. नई जनरेशन लैंड रोवर रेन्ज रोवर इवोक भारतीय बाज़ार में पिछले साल लॉन्च की गई थी, फिलहाल इस SUV को नए फीचर्स के साथ ताज़ा अंदाज़ में पेश किया गया है.
लैंड रोवर इंडिया ने 2021 रेन्ज रोवर इवोक में जो बदलाव किए हैं, उनमें 3डी सराउंड कैमरा, केबिन एयर आयोनाइज़ेशन के साथ पीएम2.5 फिल्टर, वायरलेस चार्जिंग के साथ फोन सिग्नल बूस्टर और नया पिवि प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम आते हैं. SUV के केबिन में नई डुअल-टोन कलर स्कीम भी मिली है जो डीप गार्नेट और एबनी में पहली बार पेश की गई है. दिखने में नई 2021 रेन्ज रोवर इवोक पहले जैसी ही है. SUV को नई, लेकिन जानी-पहचानी डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है जिसकी शुरुआत वेलार से होती है.
ये भी पढ़ें : अभिनेता विक्की कौशल घर लाए बिल्कुल नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्रफी
SUV के नए मॉडल के साथ नई ग्रिल, स्वैप्टबैक बोनट और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जो इस मॉडल को सामान्य से अलग दिखाते हैं. इसके अलावा कार को फ्लश डोर हैंडल्स मिले हैं, वहीं वेरिएंट के हिसाब से अलॉय व्हील्स के विकल्प मिले हैं. 2021 रेन्ज रोवर इवोक को पहले जैसा 2.0-लीटर इंजीनियम पेट्रोल इंजन मिला है जो 247 बीएचपी और 365 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, इसके अलावा 2.0-लीटर डीज़ल इंजन 201 बीएचपी ताकत और 430 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है. नए मॉडल का मुकाबला वॉल्वो एक्ससी60, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और मर्सिडीज़-बेंज़ जीएलसी जैसी कारों से होगा.