2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैंबलर के लॉन्च की तारीख आई सामने, बाइक को मिले बड़े बदलाव
हाइलाइट्स
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल 12 अक्टूबर 2021 को बिल्कुल नई ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैंबलर लॉन्च करने वाली है. ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया अपडेटेड स्ट्रीट स्क्रैंबलर पेश करेगी जो हालिया ग्लोबल एमिशन नियमों पर खरी उतरती है और संभावित रूप से इसे 3 रंगों - अर्बन ग्रे, जैट ब्लैक और मैट खाकी/मैट आयरनस्टोन में लॉन्च की जाएगी. डिज़ाइन और आकार की बात करें तो नई स्ट्रीट स्क्रैंबलर कुल मिलाकर मौजूदा मॉडल जैसी ही है, लेकिन इसके साथ 900 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन को बीएस6 और यूरो5 ईंधन नियमों के हिसाब से बदला गया है.
भारत में पहले से लिमिटेड एडिशन ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैंबलर सैंडस्टॉर्म एडिशन बेचा जा रहा है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 9.95 लाख है. हमारा मानना है कि स्ट्रीट स्क्रैंबलर के स्टैंडर्ड वर्जन की एक्सशोरूम कीमत करीब रु 9 लाख होगी. बाइक के नए मॉडल में लगा 900 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन 7250 आरपीएम पर 64 बीएचपी ताकत और 3250 आरपीएम पर 80 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. अनुमान है कि Triumph India इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस करेगी जो मौजूदा मॉडल के साथ भी दिया जाता है.
ये भी पढ़ें : भारत में बनी कावासाकी Z650RS से हटा पर्दा, बहुत जल्द लॉन्च होगी रेट्रो बाइक
नई स्ट्रीट स्क्रैंबलर के अगले हिस्से में 19-इंच का पहिया और पिछले हिस्से में 17-इंच का पहिया दिया गया है. वायर्ड स्पोक वाले ये व्हील्स ब्लॉक पैटर्न वाले टायर्स के साथ आए हैं जो हर तरह की सड़क पर बहुत अच्छी पकड़ देते हैं. बाइक के अगले हिस्से में 41 मिमी फोर्क्स के साथ 120 मिमी ट्रैवल और पिछले हिस्से में प्रीलोड अडजस्टेबल ट्विन शॉक के साथ 120 मिमी ट्रैवल वाले सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग की बात करें तो अगले पहिये में सिंगल 310 मिमी फ्लोटिंग डिस्क के साथ ब्रेम्बो चार-पिस्टन कैलिपर और पिछले पहिये में सिंगल 255 मिमी डिस्क के साथ निसान दो-पिस्टन कैलिपर दिए गए हैं. बीएस6 इंजन और नए रंग के अलावा नई स्क्रैंबलर में कोई बदलाव अनुमानित नहीं है.