2021 ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट के लॉन्च की तारीख का खुलासा, मिला दमदार इंजन
हाइलाइट्स
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया 9 फरवरी 2021 को टाइगर 850 भारत में लॉन्च की जाएगी. ट्रायम्फ टाइगर रेन्ज का यह नया एंट्री-लेवल मॉडल होगा. कुछ समय पहले ही कंपनी ने नई टाइगर 850 स्पोर्ट को अपनी वेबसाइटर पर लिस्ट किया था जिससे देश में इसे जल्द लॉन्च किए जाने का अंदाज़ा हमें हो गया था. भारत में टाइगर काफी प्रचलित ऐडवेंचर बाइक है और टाइगर 900 रेन्ज का नया बेस वेरिएंट बाज़ार में गर्मी पैदा कर सकता है. टाइगर 850 स्पोर्ट के साथ नई टाइगर 900 रेन्ज वाला 888 सीसी इंजन दिया गया है जो 84 बीएचपी ताकत और 82 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.
ट्रायम्फ इंडिया द्वारा नई टाइगर 850 स्पोर्ट के लिए तय की जाने वाली कीमत इसकी बिक्री के हिसाब से काफी आकर्षक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बाइक के साथ बंद किया जा सकते वाला ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है. इस ऐडवेंचर मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत रु 9.50 लाख है. टाइगर 850 स्पोर्ट की राइडिंग पोज़िशन काफी आरामदायक है और यह बिल्कुल नई एलईडी लाइटिंग, 5-इंच फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन के साथ दो राइडिंग के साथ आती है जिनमें रोड और रेन शामिल हैं.
नई मोटरसाइकिल की डिज़ाइन लैंग्वेज कंपनी की दमदार बाइक्स जैसी ही होगी और इसके साथ पहले जैसा चेसिस और उपकरणों वाला पैकेज दिया जाएगा जिसमें टीएफटी स्क्रीन और दो राइडिंग मोड्स - रोड और रेन शामिल हैं. नई टाइगर 850 स्पोर्ट में 888 सीसी का इन-लाइन तीन-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 84 बीएचपी पावर और 82 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. बाइक के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच भी दिया गया है. नई टाइगर 850 लाइन-अप में टाइगर 900 रेन्ज की जगह लेगी.
ये भी पढ़ें : 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 16.95 लाख
भारत में यह बाइक 2021 में कहीं लॉन्च की जाएगी और इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत रु 10 लाख है. टाइगर 850 के अगले हिस्से में 19-इंच का पहिया और पिछले हिस्से में 17-इंच का पहिया दिया गया है, कंपनी ने इन दोनों पहियों के साथ डिस्क ब्रेक्स उपलब्ध कराए हैं. भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने के बाद ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट ऐडवेंचर टूरर का मुकाबला BMW F 750 GS और एंट्री-लेवल मिड-साइज़ ऐडवेंचर मोटरसाइकिल से होगा.