लॉगिन

ट्रायम्फ ने दिखाई नई टाइगर 850 स्पोर्ट की झलक, 17 नवंबर को हटेगा पर्दा

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल टाइगर रेन्ज में बिल्कुल नया एंट्री-लेवल मॉडल नई ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पढ़ें पूरी खबर...
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 11, 2020

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकिल टाइगर रेन्ज में बिल्कुल नया एंट्री-लेवल मॉडल नई ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ब्रिटेन की मोटरसाइकिल कंपनी ने नई ऐडवेंचर टूरर की झलक जारी की है जिसे 17 नवंबर 2020 को पेश किया जाएगा. लीक हुए आंकड़ों की मानें तो नई टाइगर 850 स्पोर्ट में 888 सीसी का इन-लाइन तीन-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो ट्रायम्फ टाइगर 900 से लिया गया है. हालांकि इस इंजन की ताकत के आंकड़ों में थोड़ा बदलाव आ सकता है. टाइगर 900 में लगा यह इंजन 8,750 आरपीएम पर 94 बीएचपी पावर और 7,250 आरपीएम पर 87 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.

    suncgicबाइक की कीमत मुकाबले के हिसाब से आकर्षक होगी

    नई मोटरसाइकिल की डिज़ाइन लैंग्वेज कंपनी की दमदार बाइक्स जैसी ही होगी, लेकिन ट्रायम्फ की नई बाइक की जगह संभवतः टाइगर 900 से नीचे की होगी, क्योंकि बाइक की कीमत मुकाबले के हिसाब से आकर्षक होगी. अनुमान है कि ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट अधिकतर सड़क पर चलाए जाने के हिसाब से तैयार हुई है और इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस से होगा. माना जा रहा है कि भारत में इस मोटरसाइकिल को अगले साल कहीं लॉन्च किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें : 2021 ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 से पर्दा हटा, भारत में लॉन्च अगले साल

    k4r1dnrgनई टाइगर 850 स्पोर्ट में 888 सीसी का इन-लाइन तीन-सिलेंडर इंजन लगाया गया है

    मुकाबले के हिसाब से टाइगर 850 की कीमत काफी कम रखी जाएगी जिसके लिए बाइक के पुर्ज़े और उपकरण भी सस्ते लगाए जाएंगे. इसके अलावा नई बाइक के साथ टाइगर 900 वाला इलेक्ट्रॉनिक पैकेज दिया जाएगा, लेकिन हमारा मानना है कि नई मोटरसाइकिल के साथ टूरिंग गिज़्मो दिया जाएगा जिसमें शायद मायट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम के अलावा हैडल पर बिल्ट-इन गोप्रो कंट्रोल दिए जाएंगे. बता दें कि कंपनी इसे 2021 मॉडल के रूप में पेश करने वाली है और इसे लॉन्च करने के साथ कंपनी बहुत सारे ग्राहकों को टाइगर फैमिली में जोड़ने की उम्मीद लगाएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय ट्रायंफ मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें