carandbike logo

2021 ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 से पर्दा हटा, भारत में लॉन्च अगले साल

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Triumph Trident 660 Unveiled; Coming To India Next Year
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने नई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 रोडस्टर से पर्दा उठा दिया है. यह मिडिल-वेट रोडस्टर श्रेणी में कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल होगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 3, 2020

हाइलाइट्स

    ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स ने बिल्कुल नई ट्राइडेंट 660 रोडस्टर को दुनिया के सामने पेश कर दिया है. ट्राइडेंट ट्रायम्फ के ट्रिपल रोडस्टर लाइन-अप में सबसे सस्ती बाइक होगी. हिनकेले डिजाइन टीम द्वारा बनाई गई इस बाइक की कीमतें 7,195 ब्रिटिश पाउंड या रु 6.97 लाख से शुरू होती हैं. ट्राइडेंट को चार रंग के विक्लपों में पेश किया जाएगा, सिल्वर आइस एंड डियाब्लो रेड, मैट जेट ब्लैक एंड मैट सिल्वर आइस दो टोन के अलावा क्रिस्टल व्हाइट और सैफायर ब्लैक रंग भी हैं. बाइक का वज़न 189 किलोग्राम है.

    5a4shhr4

    ट्राइडेंट ट्रायम्फ के ट्रिपल रोडस्टर लाइन-अप में सबसे सस्ती बाइक होगी.

    तकनीक की बात करें तो, ट्राइडेंट 660 में राइड-बाय-वायर, दो राइडिंग मोड - रोड और रेन, ऐबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और एलईडी लाइटिंग हैं. मोटरसाइकिल में वैकल्पिक 'माय ट्रायम्फ' कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ नया फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले भी मिलता है. बाइक को एक नए ट्यूबलर स्टील चेसिस पर बनाया गया है, जिसमें 41 मिमी शोए शॉकर के साथ-साथ एक शोआ मोनोशॉक है. 17 इंच के पहियों के साथ आगे 310 मिमी ट्विन डिस्क ब्रेक हैं जबकि पीछे भी डिस्क मिलती है.

    यह भी पढ़ें: ट्रायम्फ रॉकेट 3 GT मोटरसाइकिल भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 18.4 लाख

    fvm4jhq8

    ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 भारत में भी आएगी जो 2021 की शुरुआत में होगा.

    ट्राइडेंट में 660 सीसी का इन-लाइन ट्रिपल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह 6,250 आरपीएम पर 64 एनएम पीक टॉर्क के साथ 10,250 आरपीएम पर 80 बीएचपी बनाता है. इंजन को स्लिप / असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है. ट्रायम्फ का कहना है कि पूरी रेव रेंज में 90 फीसदी तक टॉर्क मिलता है. वैश्विक बाजारों के लिए कीमतें नवंबर 2020 के पहले सप्ताह में सामने आएंगी. और हाँ! ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 भारत में भी आएगी जो 2021 की शुरुआत में होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल