2022 होंडा सिविक दुनिया के सामने की गई पेश, कई बदलावों के साथ होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
होंडा सिविक उन चुनिंदा आईकॉनिक कारों में एक है जिनकी बिक्री वैश्विक बाज़ार में अब भी जारी है. भारतीय बाज़ार से इस कार को दिसंबर 2020 में हटा लिया गया था. नई जनरेशन होंडा सिविक के प्रोटोटाइप से पिछले साल नवंबर में ही पर्दा हटाया गया था और अब इसे दुनिया के सामने पेश किया जाने वाला है. जापान की कार निर्माता ने इस मॉडल की एक फोटो जारी की है, लेकिन अबतक इसकी तकनीकी जानकारी सामने नहीं आई है जो संभवतः 28 अप्रैल 2021 को साझा की जाएगी.
डिज़ाइन की बात करें तो कार की रूपरेखा पिछली पीढ़ी से काफी मिलती है, लेकिन इसे कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा. कंपनी ने कार के साथ फॉग लाइट्स दी हैं और होंडा ने पिछले मॉडल में मिले ग्लॉस ब्लैक ऐक्सेंट को बदल दिया है. 2022 मॉडल में ग्रिल और एयर इंटेक्स के ऊपर और नीचे के हिस्से में मैट ब्लैक फिनिश दिया गया है. पुरानी होंडा सिविक के मुकाबले ग्रिल पैने अंदाज़ में आई है और इससे मिलते हैडलाइट्स से घिरी हुई है. कार के जो बदलाव आपकी नज़र में आएंगे उनमें थोड़े बड़े आकार की सनरूफ, अगले पार्किंग सेंसर्स और नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ और बहुत कुछ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : नई जनरेशन स्कोडा ऑक्टाविया का उत्पादन भारत में शुरू, इसी महीने होगी लॉन्च
2022 होंडा सिविक के केबिन में कंपनी ने बड़े बदलाव किए हैं, हालांकि फिलहाल नई कार के सिर्फ स्कैच जारी किए गए हैं. नई सिविक का डैशबोर्ड बिल्कुल नया है और इसके साथ टैबलेट जैसा नया टचस्क्रीन दिया गया है जो आड़ा लगाया गया है. कार का सेंट्रल कंसोल भी पूरी तरह नया है और इसमें गियर नॉब की जगह को भी बदल दिया गया है. जैसा कि हमने पहले बताया कि कार की कोई भी तकनीक जानकारी साझा नहीं की गई है जो इस महीने के अंत तक सामने आ सकती हैं, तो 2022 मॉडल होंडा सिविक की ज़्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.