carandbike logo

2022 इंडियन चीफ लाइन-अप के लॉन्च की तारीख आई सामने, जानें इनके बारे में

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Indian Chief Line Up Launch Date Revealed
कंपनी ने इसी साल 2022 चीफ लाइन-अप का ऐलान कर दिया था जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 20.75 लाख तय की गई है. जानें कितनी दमदार हैं तीनों बाइक?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 23, 2021

हाइलाइट्स

    अमेरिकी मोटरसाइकिल ब्रांड इंडियन मोटरसाइकिल 27 अगस्त 2021 को नया इंडियन चीफ लाइन-अप भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. नए इंडियन चीफ लाइन-अप में तीन मॉडल होंगे जो चीफ डार्क हॉर्स, चीफ बॉबर डार्क और सुपर चीफ लिमिटेड हैं. दो-पहिया निर्माता ने आधिकारिक तौर पर बाइक्स के लॉन्च की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी है. इसके अलावा रु 3 लाख टोकन राशि के साथ कंपनी ने मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. कंपनी ने इसी साल 2022 चीफ लाइन-अप का ऐलान कर दिया था जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 20.75 लाख तय की गई है.

    इंडियन चीफ डार्क हॉर्स स्ट्रिप्ड डाउन, बिना ताम-झाम वाली क्रूज़र मोटरसाइकिल है. इसके साथ ड्रैग हैंडल, 19-इंच कास्ट व्हील्स और अकेली बॉबर सीट दी गई है. दूसरी तरफ, बॉबर डार्क हॉर्स छोटे एप हैंडलबार, 16-इंच वायर-स्पोक व्हील्स और फोर्क और शॉक कवर्स के साथ आती है. अंत में सुपर चीफ लिमिटेड टूरिंग के साथ से बनी मोटरसाइकिल है जिसके साथ क्विक-रिलीज़ विंडस्क्रीन, लैदर सैडलबैग्स, टूरिंग सीट के साथ पिछले हिस्से में बड़ा पैड, फ्लोरबोर्ड्स और पारंपरिक क्रूज़र स्टाइल का हैंडलबार दिया गया है.

    7oea40to2022 चीफ लाइन-अप की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 20.75 लाख तय की गई है

    तीनों मॉडल एक ही प्लैटफॉर्म पर आधारित हैं जिसमें क्लासिक स्टील-ट्यूब फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इन तीनों के अंदाज़ काफी जुदा हैं और इन तीनों को खास किस्म के राइडर्स की ज़रूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है. प्लफॉर्म के साथ इंजन भी समान है, फिर भी अर्गोनॉमिक्स के मामले में तीनों मॉडल एक-दूसरे से अलग हैं. नई 2022 इंडियन चीफ लाइन-अप के साथ बीएस6 मानकों वाला इंडियन थंडर स्ट्रोक 116 वी-ट्विन इंजन दिया गया है जो 1890 सीसी का है. यह इंजन 162 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है.

    ये भी पढ़ें : हार्ली-डेविडसन जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी स्पोर्टस्टर एस मोटरसाइकिल

    इन तीनों मोटरसाइकिल के साथ कुछ फीचर्स एक जैसे दिए गए हैं जिनमें टच पर काम करने वाले इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कीलेस इग्निशन, पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, 15-लीटर फ्यूल टैंक, बॉब्ड रियर फैंडर, डुअल आउटबोर्ड प्रीलोड-अडजस्टेबल रियर शॉक्स, डुअल एग्ज़्हॉस्ट और ऐसे ही कई और फीचर्स शामिल हैं. इंडियन चीफ लाइन-अप के साथ सामान्य तौर पर क्रूज़ कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स दिए जाएंगे जिनके नाम स्पोर्ट, स्टैंडर्ड और टूर हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय इंडियन मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल