carandbike logo

2022 कावासाकी निंजा 400 भारत हुई लॉन्च, कीमत Rs. 4.99 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Kawasaki Ninja 400 Launched In India Price At Rs. 4.99 Lakh
2022 कावासाकी निंजा 400 भारतीय बाजार में यूरो5/बीएस6 के अनुरूप अवतार में लॉन्च हो चुकी है, कंपनी ने नई कावासाकी निंज़ा की कीमत रु. 4.99 लाख एक्स-शोरूम रखी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 24, 2022

हाइलाइट्स

    लंबे अंतराल के बाद, कावासाकी निंजा 400 भारतीय बाजार में फिर से पेश की जा चुकी है और कंपनी ने इसे रु.4.99 लाख की (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च कर दिया है. निंजा 400 को 2017 में वैश्विक स्तर पर निंजा 300 के स्थान पर लॉन्च किया गया था. इसने 2017 टोक्यो मोटर शो में अपनी शुरुआत की थी. हालांकि, यह मॉडल भारत में निंजा 300 के साथ मौजूद है और बाद वाला देश में जापानी ब्रांड की सबसे सुलभ पेशकश है. निंजा 400 भारतीय बाजार में यूरो5/बीएस6 अनुरूप अवतार में आता है और पुराने मॉडल की तुलना में इसकी कीमत में रु.30 हज़ार की बढ़ोतरी की गई है.

    23EX400L

    यह भी पढ़ें: 2022 कावासाकी निंजा 300 भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 3.37 लाख

    2022 कावासाकी निंजा 400 अपडेटेड 399 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर से पावर लेगा. इकाई वही है, केवल इसमें बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप परिवर्तन किये गए हैं. इंजन समान 44 बीएचपी विकसित करता है, जबकि पीक टॉर्क 1 एनएम कम होकर  37 एनएम  पीक टॉर्क विकसित करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. पुराने मॉडल की तुलना में, स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है और मोटरसाइकिल निंजा एच 2 से प्रेरित उसी डिजाइन भाषा को बरकरार रखती है. इसमें अभी भी एक ट्विन-पॉड हेडलैंप, फेयरिंग-माउंटेड रियरव्यू मिरर, एक काफी बड़ा 14-लीटर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स और एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मिलता है. बाइक को दो रंगों - लाइम ग्रीन विद एबोनी और मेटैलिक कार्बन ग्रे के साथ मेटैलिक मैट कार्बन ग्रे में पेश किया गया है.

    23EX400L

    अन्य यांत्रिक परिवर्तन में 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे की तरफ एक प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल है. ब्रेकिंग परफॉर्मेंस फ्रंट में सिंगल 310 एमएम डिस्क और रियर में सिंगल 220 एमएम डिस्क से आती है. बाइक में ड्यूल-चैनल एबीएस स्टैण्डर्ड है. बाइक को पहले मूल रूप से 2018 में रु. 4.69 की कीमत पर लॉन्च किया गया था. हालांकि नए मॉ़ल की कीमतों में रु 30 हज़ार रुपये (एक्स-शोरूम) का इजाफा किया गया है.

    Calendar-icon

    Last Updated on June 24, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल