carandbike logo

2023 ह्यून्दे वर्ना (एक्सेंट) कोरिया में बिना ढके आई नज़र

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2023 Hyundai Verna (Accent) Spotted In Korea Sans Camouflage
2023 वर्ना भारत में 21 मार्च 2023 को लॉन्च होगी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 27, 2023

हाइलाइट्स

    2023 ह्यू्न्दे वर्वा को आखिरकार कोरिया में अपने नए अवतार में प्रदर्शित किया गया है. ह्यून्दे ने पिछले हफ्ते प्रेस को बिल्कुल नई वर्ना के डिज़ाइन स्केच जारी किए थे, जिससे हमें इस बात की उचित झलक मिली कि तैयार कार कैसी दिखेगी. वर्ना को विभिन्न विदेशी बाजारों में 'एक्सेंट' कहा जाता है, जबकि भारत में कार लॉन्च होने पर वर्ना वर्ना कहलाएगी. यह कार भारत में 21 मार्च को लॉन्च होगी.

    यह भी पढ़ें: कुछ ऐसी दिखेगी जल्द आने वाली नई ह्यूनदे वर्ना, कंपनी ने किया खुलासा

    Vernaकार भारत में एक्सेंट की जगह वर्ना नाम से बेची जाएगी

    नई वर्ना में ह्यून्दे की सेंसुअस स्पोर्टीनेस डिजाइन लैंग्वेज है. कार में एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन है जिसमें स्ट्रिप-जैसी एलईडी डीआरएल और एक बड़ी ग्रिल शामिल है जो विदेशों में बेची जाने वाली ह्यून्दे अलंतारा से बहुत मिलती जुलती है. कार में लो स्वूपिंग रूफलाइन भी है जो इसे कूपे-एस्क लुक देती है. रियर में एलईडी टेल लैंप्स हैं जो कार के पिछले हिस्से में चलते हैं. ताज़ा तस्वीरें कार को अपने पिछले मॉडल की तुलना में लंबा दर्शाती हैं, जबकि कार के डिज़ाइन में काफी कम बदलाव देखने को मिल रहे हैं, यह अनिश्चित है कि भारत में लॉन्च होने पर लोगों की इस पर कैसी प्रतिक्रिया रहेगी. 

    Vernaकार को सात सिंगल-टोन और दो डुअल-टोन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा

    ह्यून्दे ने पुष्टि की है कि नई वर्ना चार ट्रिम स्तरों - ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध होगी. कार में एक नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो लगभग 158 bhp और 260 Nm का टार्क पैदा करता है. इस इंजन को 7-स्पीड डीसीटी या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. कार को नैचुरिली एस्पिरेटेड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो 113.5 बीएचपी और 144 एनएम का टार्क पैदा करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT के साथ आएगा. नए पेश किए गए कड़े उत्सर्जन कानूनों के परिणामस्वरूप पिछली पीढ़ी की वर्ना के डीजल इंजन को बंद कर दिया जाएगा.

    फोटो सूत्र

    Calendar-icon

    Last Updated on February 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल