carandbike logo

कर्नाटक पुलिस विभाग को 751 हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिलें सौंपी गईं

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
751 Hero Glamour Motorcycles Delivered To The Karnataka Police Department
कर्नाटक पुलिस विभाग को दी गई 751 हीरो ग्लैमर 125 बीएस 6 मोटरसाइकिल दिखने में अलग नही हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 11, 2020

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो ग्लैमर 125 सीसी मोटरसाइकिल की 751 इकाइयों को कर्नाटक पुलिस विभाग को डिलेवर किया है. राज्य की राजधानी बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा इन बाइक्स को हरी झंडी दिखाई गई. यह बाइक्स दिखने में किसी तरह से अलग नही हैं और इनकी राज्य में गश्त के लिए उपयोग किए जाने की संभावना है. कर्नाटक पुलिस विभाग को हीरो ग्लैमर का बीएस 6 मॉडल मिला है जिसे इस वर्ष के शुरू में लॉन्च किया गया था. ग्लैमर हमेशा 125 सीसी सेगमेंट में एक लोकप्रिय विकल्प रही है और साथ बढ़िया सवारी के साथ बेहतर माइलेज की पेशकश भी करती है.

    यह भी पढ़ें: नई हीरो एक्सट्रीम 200S BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 1.16 लाख

    नई हीरो ग्लैमर 125 बीएस 6 में 125 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जिसमें प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन है. यह इंजन 7500 आरपीएम पर 10.73 बीएचपी और 6000 आरपीएम पर 10.6 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और इसको 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ग्लैमर के बीएस 6 मॉडल में नए इंजन के अलावा बदली हुई चेसिस और सस्पेंशन के साथ नया लुक मिला भी है. बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स हैं और पीछे दो शॉकर हैं. आगे 240 मिमी डिस्क ब्रेक है और पीछे ड्रम ब्रेक लगा है. बाइक 180 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है.

    68eunurs

    कर्नाटक पुलिस विभाग को हीरो ग्लैमर का बीएस 6 मॉडल मिला है जिसे इस वर्ष के शुरू में लॉन्च किया गया था.

    हीरो मोटोकॉर्प कोरोवायरस से लड़ने के लिए कई राज्यों में अपने फर्सट रिस्पोंडर वाहन भी दान कर रही है. हीरो Xtreme 200R पर आधारित यह वाहन स्ट्रेचर और अन्य चिकित्सा सामग्री के साथ आते हैं और इसका उद्देश्य ग्रामीण इलोकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं तेज़ी से पहुंचाना है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल