अभिनेत्री गौहर खान ने ख़रीदी मर्सिडीज-बेंज GLE 300d एसयूवी

हाइलाइट्स
बॉलीवुड अभिनेता और मॉडल गौहर खान ने एक बिल्कुल नई एसयूवी, मर्सिडीज-बेंज जीएलई 300डी की डिलीवरी ली है. गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार अपनी नई मर्सिडीज एसयूवी की डिलीवरी लेने मुंबई में कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचे. यह लग्जरी एसयूवी तीन वेरिएंट में पेश की गई है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें रु 91 लाख से रु 1.08 करोड़ तक हैं.

हाल ही मर्सिडीज-बेंज जीएलई कई अभिनेताओं की पसंदीदा कार बनी है .
अभिनेता की एसयूवी ओब्सीडियन ब्लैक शेड में तैयार की गई है और यह 300डी वैरिएंट है, जो रु 96.40 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ आता है. हाल ही मर्सिडीज-बेंज जीएलई कई अभिनेताओं की पसंदीदा कार बनी है जिनमें अली खान, कंगना रनौत, फरहान अख्तर, नेहा शर्मा और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री सोहा अली खान ने खरीदी मर्सिडीज-बेंज जीएलई
अभिनेता द्वारा चुनी गई 300डी में 242 बीएचपी और 500 एनएम बनाने वाला चार-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है. इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इसमें मर्सिडीज का 4MATIC सिस्टम भी मिलता है.