बिल्कुल नई होंडा सिटी हैचबैक पहली बार टेस्टिंग के वक्त थाईलैंड में देखी गई
हाइलाइट्स
होंडा सिटी पर आधारित हैचबैक के टेस्ट मॉडल को थाईलैंड में हाल ही में देखा गया है. ये पहली बार है जब सिटी हैचबैक का प्रोटोटाइप कैमरे में कैद हुआ है, इससे पहले हमने इस कार को सिर्फ पेटेंट की गई फोटोज़ में ही देखा था जो साल की शुरुआत में इंटरनेट पर लीक हुई थीं. अबतक इस बार की पुष्टि नहीं हुई है कि इस कार को होंडा सिटी नाम से बाज़ार में पेश किया जाएगा या फिर कोई अलग नाम दिया जाएगा, लेकिन हमें यह पता है कि नई कार सातवीं जनरेशन होंडा सिटी सेडान पर आधारित है जिसे थाईलैंड में पहले से बेचा जा रहा है और जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है.
ये पहली बार नहीं है जब होंडा अपनी पॉपुलर सेडान के हैचबैक वर्ज़न को पेश करने वाली है. 2016 में कंपनी ने सिटी आधारित हैचबैक पेश की थी जिसका नाम होंडा गिनी रखा गया था, ये कार छठी जनरेशन सिटी पर आधारित थी. हालांकि इसे खासतौर पर चीन के बाज़ार के लिए पेश किया गया था और अब आगामी मॉडल को व्यापक स्तर पर बेचा जाएगा, ऐसे में भारतीय बाज़ार में इसका लॉन्च अनुमानित है. यहां तक कि इस कार को राइड हैंड ड्राइव और लेफ्ट हैंड ड्राइव विकल्पों में पेश किया जाएगा और ये कार संभवतः होंडा जैज़/फिट की जगह लेगी.
पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी होने के बावजूद हमें कार का पिछला हिस्सा साफ दिखाई दिया है जो ऑडी क्यू3 की याद दिलाता है. इसमें क्यू3 से मिलती एंगुलर रियर विंडशील्ड, छत पर लगा स्पॉइलर, घुमावदार पिछला गेट और दमदार बंपर दिखाई दिया है. ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है, लेकिन कार की पेटेंट इमेज के आधार पर देखें तो इसके साथ रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स दिखे हैं जो नई सिटी सेडान में दिए गए हैं. कार के अगले हिस्से की साफ झलक नहीं दिखी है, लेकिन पेटेंट इमेज के हिसाब से कार का चेहरा नई जनरेशन सिटी से मिलता-जुलता है जिसमें झुकता हुआ बोनट, क्रोम स्लेट वाली नाक और एलईडी हैडलैंप्स दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें : 2020 होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट बीएस6 लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंची
केबिन के बारे में फिलहाल कोई बात करना उचित नहीं होगा, लेकिन अनुमान है कि ये भी नई सिटी के जैसा ही होगा. कुछ वैश्विक बाज़ारों में कार के साथ होंडा का 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है और चीन में इस कार के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल हाईब्रिड इंजन मिला है. भारत में इस कार के लॉन्च होने की उम्मीद थोड़ी कम है क्योंकि इसकी कीमत काफी ज़्यादा है. इसके अलावा होंडा कार्स इंडिया बीएस6 इंजन वाली होंडा जैज़ प्रिमियम हैचबैक लॉन्च करने की तैयारियां कर चुकी है. यहां तक कि होंडा भारतीय बाज़ार में नई जनरेशन सिटी के साथ पिछल जनरेशन सिटी के पेट्रोल मॉडल की बिक्री जारी रखेगी.
सोर्स : Car News Update/Facebook