carandbike logo

अशोक लीलैंड ने कर्नाटक राज्य परिवहन से 1,225 बसों का ऑर्डर मिला

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ashok Leyland Secures 1,225 Bus Orders From Karnataka State Transport Undertakings
अशोक लीलैंड ने कर्नाटक राज्य परिवहन उपक्रमों देश के इस क्षेत्र में पहले से ही कंपनी की 11,680 से अधिक बसें सड़कों पर हैं
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 21, 2024

हाइलाइट्स

    अशोक लीलैंड ने कर्नाटक राज्य परिवहन उपक्रमों (एसटीयू) के साथ एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. इस सौदे में अप्रैल 2024 तक 1,225 पूरी तरह से बनी वाइकिंग बसों की डिलीवरी शामिल है.

    बसें एच-सीरीज़ 6-सिलेंडर 194.3 बीएचपी इंजन से लैस हैं.

    Ashok Leyland TN government 1

    बसें एच-सीरीज़ 6-सिलेंडर 194.3 बीएचपी इंजन से लैस हैं.

     

    ऑटोमोटिव उद्योग मानकों (एआईएस153) के अनुसार, नई ऑर्डर की गई बसें बढ़िया सुरक्षा और उचित मानकों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं. इनमें बेहतर यात्री सुविधा और यात्रियों और ड्राइवरों दोनों की सुरक्षा पर जोर दिया गया है.

    यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी का होगा भारत एनकैप क्रैश टेस्ट, क्या इसे मिलेगी पेट्रोल मॉडल की तरह 5 स्टार रेटिंग?

    एक महीने पहले ही कंपनी को तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (TNSTC) से भी ऑर्डर मिला था. पिछले सौदे में सार्वजनिक परिवहन के लिए 552 अल्ट्रा-लो एंट्री (यूएलई) बसों की खरीद शामिल थी.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल