carandbike logo

ऑडी ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 99.99 लाख

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi E tron Electric SUV Launched In India Prices Start Under 1 Crore Rupees
जर्मन कार निर्माता द्वारा पेश यह पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है जिसका मुकाबला हमारे बाज़ार में मर्सिडीज़-बेंज़ EQS और जगुआर आई-पेस जैसी कारों से होगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 22, 2021

हाइलाइट्स

    ऑडी ने भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक SUV ई-ट्रॉन लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 99.99 लाख है जो बेस ई-ट्रॉन 50 वेरिएंट की कीमत है. कार के टॉप मॉडल ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 की कीमत रु 1.18 करोड़ तक जाती है. जर्मनी की कार निर्माता द्वारा पेश यह पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है जिसका मुकाबला हमारे बाज़ार में मर्सिडीज़-बेंज़ ईक्यूसी और जगुआर आई-पेस जैसी कारों से होगा. ऑडी ई-ट्रॉन भारत की पहली लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार बनने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते इसका लॉन्च आगे बढ़ाया गया था.

    07i0ad6ऑडी ई-ट्रॉन 50 के साथ 71 किलोवाट बैटरी पैक लगाया गया है

    नई इलेक्ट्रिक SUV दो बॉडी स्टाइल और तीन वेरिएंट्स - ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55 और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 में लॉन्च की गई है. 55 क्वात्रो वेरिएंट में ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आती हैं जो 265 किलोवाट या 355 बीएचपी ताकत और 561 एनएम पीक टॉर्क पैदा करती हैं. बूस्ट मोड में यह ताकत बढ़कर 300 किलोवाट हो जाती है जो 408 बीएचपी और 664 एनएम पीक टॉर्क के बराबर है. सिर्फ 6.6 सेकंड में इलेक्ट्रिक SUV 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है. ऑडी ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक में 95 किलोवाट बैटरी पैक लगाया गया है जो एक बार चार्ज करने पर कार को 452 किमी की रेन्ज देता है जिसे सामान्य चार्जर से साढ़े आठ घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.

    a63meih4ऑडी ई-ट्रॉन के साथ बड़े आकार की सिंगल-फ्रेम ग्रिल दी गई है

    ऑडी ई-ट्रॉन 50 के साथ 71 किलोवाट बैटरी पैक लगाया गया है जो 230 किलोवाट या 309 बीएचपी ताकत और 540 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कार का भार 3040 किग्रा है और सिर्फ 6.8 सेकंड में यह 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 190 किमी/घंटा है. एक बार फुल चार्ज किए जाने पर ई-ट्रॉन 50 के 379 किमी तक चलने का दावा किया गया है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक SUV के सभी तीन वेरिएंट्स में प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग, अडैप्टिव एयर सस्पेंशन और क्वात्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम सामान्य तौर पर दिया है.

    ये भी पढ़ें : टाटा पावर ने पेट्रोल पंप पर चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए HPCL से मिलाया हाथ

    41qkjqkcकेबिन में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिटस्म, 12.3-इंच वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रुमेंट पैनल

    ऑडी ई-ट्रॉन के साथ बड़े आकार की सिंगल-फ्रेम ग्रिल, मेट्रिक्स LED हैडलैंप्स के साथ डीआरएल, 20-इंच के 5-आर्म अलॉय व्हील्स और सामान्य रूफलाइन दी गई है जो स्पोर्टबैक के साथ मिली टेपरिंग रूफलाइन से आलग है. कार के पिछले हिस्से में रैपअराउंड LED टेललाइट्स दी गई हैं जो पूरा पिछला हिस्सा घेरती हैं. पिछले बंपर को भी डुअल-टोन ट्रीटमेंट दिया गया है जो अलॉय व्हील्स पर भी नज़र आता है. केबिन में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिटस्म, 12.3-इंच वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रुमेंट पैनल, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एंबिएंट लाइटिंग दी गई है. इसके अलावा 16-स्पीकर वाला 705 वाट बैंग एंड ओलफसन साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स कार को दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र ने बनाई इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई नीति, 2025 तक 10 % EV लक्ष्य

    ऑडी इंडिया ने ई-ट्रॉन पर 2 साल या 5 साल के लिए सर्विस प्लान पेश किए हैं. इलेक्ट्रिक कार रेन्ज सामान्य तौर पर 2 साल की वॉरंटी के साथ आएगी, वहीं हाई-वोल्टेज बैटरी पर वॉरंटी 8 साल या 1 लाख 60 किमी तक मिल रही है. ग्राहकों को कार पर 2 या 3 साल की बढ़ी हुई वॉरंटी खरीदने का भी विकल्प दिया गया है चार और पांच साल के लिए कंपनी ने व्यापक सर्विस प्लान पेश किए हैं जो सर्विस की लागत, समय-समय पर ब्रेक, सस्पेंशन और ऐक्सटेंडेड वॉरंटी को कवर करेगा. इसके अलावा ऑडी बायबैक का विकल्प भी दे रही है जिसमें खरीद के तीन साल के भीतर सुनिश्चित कीमत और 5 साल तक मुफ्त रोडसाइड असिस्टेंस दिया जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय ऑडी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल