carandbike logo

ऑडी ने देश में अपनी सबसे सस्ती कार Q2 के लॉन्च की तारीख़ का ख़ुलासा किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi Q2 India Launch Date Announced
ऑडी क्यू 2 स्कोडा कारोक और फोल्क्सवैगन टी-रॉक के प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसको इंजन भी वही मिलेगा जो इन दोनो कारों में लगा है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 8, 2020

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया भारत में अपनी सबसे सस्ती SUV, Q2 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और कंपनी ने इसके लिए एक तारीख भी तय कर दी है. ऑडी कार को 16 अक्टूबर को लॉन्च करेगी और जैसा कि आप अब तक अनुमान लगा चुके हैं, यह एक ऑनलाइन लॉन्च होगा. कंपनी की कोशिश देश में बिक्री बढ़ाने की है और Q2 इस काम में काफी मदद कर सकती है. ऑडी क्यू 2 भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स 1, मर्सिडीज-बेंज जीएलए और यहां तक ​​कि वोल्वो एक्ससी 40 जैसी कारों से टक्कर लेगी.

    5mqqq81

    ग्राहक रु 2 लाख की टोकन राशि के साथ ऑडी Q2 कॉम्पैक्ट एसयूवी को प्री-बुक कर सकते हैं.

    ऑडी की मानें तो Q2 कनेक्टिविटी, इन्फोटेनमेंट और सहायता प्रणालियों से लदी हुई एसयूवी होगी. ऑडी Q2 को 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 190 बीएचपी और 320 एनएम टॉर्क पैदा करता है. कॉम्पैक्ट एसयूवी 228 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड छूने से पहले सिर्फ 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा सकती है. कार को क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन दिया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: 2020 ऑडी A3 स्पोर्टबैक को मिला नया प्लग-इन हाईब्रिड इंजन, भारत आने की संभावना

    h31mua28

    ऑडी क्यू2 साल 2020 में कंपनी का पांचवां लॉन्च होगी.

    इच्छुक खरीदार ऑडी की आधिकारिक वेबसाइट और साथ ही पूरे भारत में किसी भी अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से रु 2 लाख की टोकन राशि के साथ ऑडी Q2 कॉम्पैक्ट एसयूवी को प्री-बुक कर सकते हैं. कार निर्माता ने 5 साल के सर्विस पैकेज के साथ 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस वाले इंट्रोडक्टरी 'पीस ऑफ माइंड' बेनिफिट की घोषणा की, है जो बुकिंग के साथ मुफ्त दी जा रही है. ऑडी क्यू2 साल 2020 में कंपनी का पांचवां लॉन्च होगी. इससे पहले ऑडी देश में Q8, A8L, RS7 और RSQ8 को बाज़ार में उतार चुकी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल