carandbike logo

ऑटो एक्सपो 2023: बेनेली लियोनचीनो 800 को कंपनी ने पेश किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Expo 2023: Benelli Leoncino 800 Showcased
लियोनचीनो 800 एक स्क्रैम्बलर स्टाइल मोटरसाइकिल है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो रूपों में उपलब्ध है, लियोनचीनो 800, और लियोनसिनो 800 ट्रेल शामिल हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 17, 2023

हाइलाइट्स

    बेनेली लियोनचीनो 800 एक स्क्रैम्बलर स्टाइल मोटरसाइकिल है और इसमें 754 सीसी का इंजन है जो 75.2 बीएचपी और 67 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह फीचर्स में फर्क के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 वैरिएंट, स्टैंडर्ड  लियोनचीनो 800 और  लियोनचीनो 800 ट्रेल में पेश की जाती है. इनमें से स्टैंडर्ड  लियोनचीनो 800 अधिक सड़क पर चलने के लिए बनाया गया वैरिएंट है, जबकि लियोनचीनो 800 को थोड़ें अधिक खराब रास्तों पर चलने के लिए तैयार किया गया है. हालांकि, दोनों में से कोई भी स्क्रैम्बलर मुख्य रूप से ऑफ-रोडिंग के लिए नहीं है.

    यह भी पढ़ें: EICMA मोटरशो में उठा बेनेली TRK 800 से पर्दा, भारत में अगले हो सकती है लॉन्च

    Benelli

    दोनों वेरिएंट में समान 50 मिमी यूएसडी फोर्क मिलते हैं, लेकिन स्टैंडर्ड में 130 मिमी ट्रैवल है, जबकि ट्रेल में 140 मिमी ट्रैवल दिया गया है. पीछे की तरफ भी यही कहानी जारी है, क्योंकि पीछे का मोनोशॉक स्टैंडर्ड पर 48 मिमी ट्रैवल और ट्रेल पर 50 मिमी प्रदान करता है. दोनों वैरिएंट में 17-इंच का पिछला पहिया मिलता है, लेकिन स्टैंडर्ड में 17-इंच का अगला पहिया मिलता है, ट्रेल में 19-इंच का पहिया मिलता है. इसमें से ट्रेल वैरिएंट की सीट की ऊंचाई भी 805 मिमी से बढ़कर 834 मिमी दी गई है.

    Calendar-icon

    Last Updated on January 17, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल