carandbike logo

ऑटो एक्सपो की तारीखों का खुलासा हुआ, अगले साल 13 से 18 जनवरी तक होगा आयोजित

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Expo Dates Announced To Be Organised From 13 To 18 January 2023
इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 13 से 18 जनवरी 2023 तक ऑटो एक्सपो आयोजित किया जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 21, 2022

हाइलाइट्स

    ऑटो एक्सपो की तारीखों का ऐलान हो गया है. भारत में कारों का सबसे बड़ा मेला अगले साल जनवरी में आयोजित किया जाएगा. इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 13 से 18 जनवरी 2023 तक ऑटो एक्सपो आयोजित किया जाएगा. ऑटो एक्सपो हर दो सालों में एक बार आयोजित किया जाता है. भारत में साल 2022 में फरवरी में ऑटो एक्सपो होना था, लेकिन कोविड-19 की वजह से इसे रद्द कर दिया गया.

    uegcj268ऑटो एक्सपो का आयोजन जहां ग्रेटर नोएडा में होगा वहीं ऑटो पार्ट्स एग्जीबिशन प्रगति मैदान परिसर में आयोजित की जाएगी.

    सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि मोटर शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 13 से 18 जनवरी 2023 के दौरान होगा. 11 जनवरी का दिन विशेष रूप से मीडिया के लिए रखा गया है. 12 जनवरी को इसका उद्घाटन समारोह होगा जिसमें मीडिया, विशेष मेहमानों और डीलरों को आमंत्रित किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें : सुजुकी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरियों के निर्माण के लिए ₹ 10,445 करोड़ का निवेश करेगी

    ऑटो एक्सपो का आयोजन जहां ग्रेटर नोएडा में होगा वहीं ऑटो पार्ट्स एग्जीबिशन प्रगति मैदान परिसर में आयोजित की जाएगी. ऑटो एक्सपो-2020 में 6 लाख से अधिक दर्शक आए थे. पिछले ऑटो एक्सपो में करीब 700 नए उत्पादों का अनावरण किया गया था या उन्हें उतारा गया था. प्रदर्शनी में 108 प्रदर्शकों ने अपने 352 उत्पाद प्रदर्शित किए थे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल