ऑटो एक्सपो की तारीखों का खुलासा हुआ, अगले साल 13 से 18 जनवरी तक होगा आयोजित
हाइलाइट्स
ऑटो एक्सपो की तारीखों का ऐलान हो गया है. भारत में कारों का सबसे बड़ा मेला अगले साल जनवरी में आयोजित किया जाएगा. इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 13 से 18 जनवरी 2023 तक ऑटो एक्सपो आयोजित किया जाएगा. ऑटो एक्सपो हर दो सालों में एक बार आयोजित किया जाता है. भारत में साल 2022 में फरवरी में ऑटो एक्सपो होना था, लेकिन कोविड-19 की वजह से इसे रद्द कर दिया गया.
सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि मोटर शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 13 से 18 जनवरी 2023 के दौरान होगा. 11 जनवरी का दिन विशेष रूप से मीडिया के लिए रखा गया है. 12 जनवरी को इसका उद्घाटन समारोह होगा जिसमें मीडिया, विशेष मेहमानों और डीलरों को आमंत्रित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : सुजुकी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरियों के निर्माण के लिए ₹ 10,445 करोड़ का निवेश करेगी
ऑटो एक्सपो का आयोजन जहां ग्रेटर नोएडा में होगा वहीं ऑटो पार्ट्स एग्जीबिशन प्रगति मैदान परिसर में आयोजित की जाएगी. ऑटो एक्सपो-2020 में 6 लाख से अधिक दर्शक आए थे. पिछले ऑटो एक्सपो में करीब 700 नए उत्पादों का अनावरण किया गया था या उन्हें उतारा गया था. प्रदर्शनी में 108 प्रदर्शकों ने अपने 352 उत्पाद प्रदर्शित किए थे.