carandbike logo

टाटा मोटर्स ने फरवरी 2022 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales February 2022 Tata Motors Records 47 Per Cent Growth In PV Sales
टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल में 47 प्रतिशत की वृद्धि, कमर्शियल व्हीकल 11 फीसदी की वृद्धि और इलेक्ट्रिक वाहनों में 478 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 2, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने फरवरी 2022 के मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, इस दौरान कंपनी ने पैसेंजर वाहनों कारोबार में 39,981 कारों की बिक्री के साथ 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जबकि फरवरी 2021 में 27,225 कारों की बिक्री हुई थी. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में बेची गई 26,733 कारों की तुलना में 37,135 कारों की बिक्री के साथ पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की बिक्री में 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. जहां तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का सवाल है, कंपनी ने एक साल पहले बेची गई 492 EV की तुलना में 2,846 EV की बिक्री के साथ 478 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

    यह भी पढ़ें : टाटा मोटर्स की बड़ी उपलब्धि, 3 लाख नेक्सॉन बनाने का आंकड़ा छुआ

    tata prima mainकमर्शियल व्हीकल की बिक्री फरवरी 2022 में 37,552 वहनों की रही और इसमें 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

    कमर्शियल व्हीकल की बिक्री फरवरी 2022 में 37,552 वहनों की रही और इसमें 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. जबकि फरवरी 2021 में 33,859 वहनों की बिक्री हुई थी. घरेलू कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 33,894 वहनों की बिक्री के साथ 9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 31,141 वहनों की बिक्री हुई थी, जबकि कंपनी के कमर्शियल व्हीकल निर्यात में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो फरवरी 2022 में 3,658 वहनों का निर्यात किया गया है, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 2,718 वहनों का निर्यात किया गया था. कुल मिलाकर, वाहन निर्माता ने एक साल पहले इसी महीने में बेचे गए 58,366 वहनों की तुलना में 73,875 वहनों की बिक्री की और इसमें 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

    यह भी पढ़ें : कार बिक्री जनवरी 2022: टाटा मोटर्स ने दर्ज किए रिकॉर्ड आंकड़े और उत्पादन

    fegb499oटाटा मोटर्स ने एक साल पहले बेची गई 492 EV की तुलना में 2,846 EV की बिक्री के साथ 478 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

    टाटा मोटर्स इस वित्तीय वर्ष में अपने नए लॉन्च के साथ विकास पथ पर है. दिसंबर 2021 में, भारतीय कार निर्माता ने ह्यून्दे मोटर इंडिया को पछाड़कर देश में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार निर्माता कंपनी बन गई और जनवरी 2022 में 40,777 यूनिट की बिक्री के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक पैसेंजर व्हीकल बिक्री दर्ज की है. फरवरी 2022 में, इसकी महीने-दर-माह वृद्धि सपाट रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल