carandbike logo

ऑटो बिक्री जुलाई 2022: अशोक लीलैंड की घरेलू बिक्री 56% बढ़ी, निर्यात 58% बढ़ा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales July 2022: Ashok Leyland Domestic Sales Up 56%, Exports Rise 58%
कमर्शल वाहन निर्माता ने घरेलू बाजार में 12,715 वाहनों की बिक्री की, जो जून 2022 में बिके 13,469 वाहनों से कुछ कम है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 1, 2022

हाइलाइट्स

    अशोक लीलैंड ने जुलाई 2022 के महीने के लिए अपने बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है, जिसके मुताबिक कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में 56% की वृद्धि दर्ज की गई है. कमर्शल वाहन निर्माता ने जुलाई 2022 में कुल 12,715 वाहनों की घरेलू बिक्री की सूचना दी, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 8,129 था. हालांकि जून 2022 की तुलना में यह प्रदर्शन कुछ कमज़ोर रहा, जब कंपनी ने 13,469 वाहनों की बिक्री की थी. यानि जुलाई में बिक्री में लगभग 5.6% की गिरावट आई है.

    small

    निर्यात की बात करें तो जून 2022 की तुलना में बिक्री संख्या में कमी आई.

    6,596 वाहनों के साथ कंपनी के मध्यम और भारी ट्रकों की बिक्री में साल दर साल 99% की वृद्धि हुई है, हालांकि संख्या जून 2022 (7,703 इकाइयों) की तुलना में कम थी. इस बीच मध्यम और भारी बस संगमेंट की बिक्री में कम आधार के चलते साल-दर-साल 370% की वृद्धि दर्ज हुई. इस बीच कंपनी के हल्के वाहनों की बिक्री साल-दर-साल 16% बढ़कर 5,386 इकाई हो गई जबकि महीने-दर-महीने संख्या में भी लगभग 6% की वृद्धि हुई.

    निर्यात की बात करें तो जून 2022 की तुलना में बिक्री संख्या में कमी आई. बसों और एलसीवी दोनों की बिक्री में महीने-दर-महीने और साल-दर-साल वृद्धि देखी गई, हालांकि एम एंड एचसीवी ट्रकों के निर्यात में गिरावट आई.

    यह भी पढ़ें: अशोक लीलैंड ने AVTR 4220 और AVTR 4420 4x2 ट्रैक्टर लॉन्च किए

    अशोक लीलैंड ने कहा है कि अप्रैल-जुलाई 2022 की अवधि में घरेलू बाजार में बिक्री में साल-दर-साल 102% की वृद्धि हुई है, साथ ही निर्यात में भी 100% की वृद्धि हुई है. इस अवधि के लिए कुल घरेलू बिक्री 49,839 वाहनों की रही और इसी अवधि में 53,276 वाहनों का निर्यात हुआ.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल