बाहुबली प्रभास ने खरीदी Rs. 6 करोड़ की कार, 3 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph रफ्तार
हाइलाइट्स
प्रभास एक ऐसे अभिनेता बन चुके हैं जिनके चाहने वाले ना सिर्फ दक्षिण भारत में हैं, बल्कि पूरे देश और विदेशों में भी इन्हें बाहुबली के बाद बहुत अच्छे से पहचाना जा रहा है. प्रभास फिल्मों में जितने ज़ोरदार किरदार निभाते हैं, असल ज़िंदगी में भी उसी तरह जीना चाहते हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपने कार कलेक्शन में सबसे ताज़ा कार लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एस रोड्सटर जोड़ी है. इस कार की कीमत रु 6 करोड़ है और कार की डिलेवरी प्रभास ने अपने पिता सूर्य नारायण राजू की जयंति पर ली है. नई लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एस रोड्सटर की फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए दी है.
प्रभास ने हटाया अपनी नई कार से पर्दा
लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एस रोड्सटर कंपनी की सबसे महंगी खुली छत वाली कार है जिसके साथ दमदार V12 इंजन लगाया गया है. 6.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 8,400 rpm पर 730 bhp ताकत और 5,500 rpm पर 630 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है. यह कार सिर्फ 3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं 0-200 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 9 सेकंड का समय लगता है. कार की टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा है. दो-सीटर रोड्सटर कार दिखने में शानदार है और ऑरेंज कलर स्कीम में आई है.
Also Read: Baahubali 2: Bhallaladeva's War Chariot Is Powered By A Royal Enfield Engine
वीडियो में देखें नई लैंबॉर्गिनी में प्रभास की पहली ड्राइव
प्रभास के गैराज में काफी सारी कारें अपनी जगह बना चुकी हैं और इनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम 7, लैंड रोवर रेन्ज रोवर, BMW X3 और जगुआर XJR जैसी कारें शामिल हैं. प्रभाव अबतक कई सारी सुपरहिट फिल्मों में ऐक्टिंग कर चुके हैं जिनमें बाहुबली के अलावा उनकी सबसे ताज़ा फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई साहो थी. अब प्रभास की नई फिल्म 3डी होगी जिसका नाम आदिपुरुष है. इसके बाद प्रभास सलार, राधे श्याम और एक नई फिल्म में भी दिखाई देंगे.