बजाज ऑटो ने भारत में लॉन्च की नई पल्सर 125 निऑन, कीमत Rs. 64,000
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने पल्सर फैमिली की एंट्री-लेवल 125सीसी मोटरसाइकल लॉन्च कर दी है जिसे बजाज पल्सर निऑन नाम दिया गया है. पल्सर निऑन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 64,000 रुपए है, वहीं अगले व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ बाइक की कीमत 66,618 रुपए हो जाती है. नई पल्सर 125 निऑन की जगह बाइक लाइन-अप में पल्सर 150 निऑन से नीचे की होगी. कंपनी ने पल्सर 125 निऑन को निऑन ब्ल्यू (मैट ब्लैक बॉडी में), सोलर रैड और प्लैटिनम सिल्वर शामिल हैं.
बजाज पल्सर 125 निऑन में 125cc का DTS-i इंजन लगा है जो 8,500 rpm पर 11.8 bhp पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ये काउंटर-बैलेंस्ड इंजन है जिससे बाइक और स्मूद परफॉर्म करती है और स्पीड अधिक मिलती है. बजाज ऑटो ने इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है जिसे किसी भी गियर पर राइडर द्वारा क्लच दबाकर स्टार्ट किया जा सकता है. पल्सर 125 निऑन का कर्ब वज़न 140 किग्रा है.
ये भी पढ़ें : बजाज ने 2019 डॉमिनार के दाम में किया 6,000 रुपए इज़ाफा, नई कीमत ₹ 1.80 लाख
नई बजाज पल्सर 125 निऑन मोटरसाइक की बढ़ती कीमतों का नतीजा है, खासतौर पर नए सुरक्षा नियमों के संदर्भ में जिसके अंतर्गत 125cc से कम क्षमता वाले वाहनों में कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम और 125cc से ज़्यादा दमदार वाहनों के लिए एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम देना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा देश में जल्द ही भारत स्टेज-6 एमिशन नॉर्म्स लागू किए जाएंगे जिससे मेल खाने के लिए बाइक को फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक वाला होना अनिवार्य है, ऐसे में वाहनों के दाम बढ़ेंगे और तब इस कीमत की बाइक्स की बिक्री बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.