carandbike logo

दिल्ली में ग़ैर-बीएस 6 डीज़ल वाहन चलाने पर लगा प्रतिबंध हटा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ban On Usage Of Non-BS6 Diesel Vehicles In Delhi Revoked
दिल्ली सरकार ने बिगड़ते वायु प्रदूषण के कारण आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को छोड़कर शहर में सभी बीएस3 और बीएस4 डीजल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 6, 2022

हाइलाइट्स

    बिगड़ते वायु प्रदूषण के कारण हाल ही में सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-IV) के तहत, दिल्ली-एनसीआर में BS3 और BS4 डीजल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया था. हांलाकि यह फैसला आवश्यक और आपाकालीन सेवाओं के वाहनों पर लागू नहीं था. लेकिन अब उसके कुछ दिनों भीतर ही सरकार ने इस फैसले को वापिस ले लिया है और शहर में BS3 और BS4 डीजल वाहनों के इस्तेमाल पर कोई रोक नहीं होगी.

    Delhi

    सीएनजी और बैटरी पर चलने वाले वाहनों को छोड़कर शहर में ट्रकों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था.

    वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली और आसपास के एनसीआर जिलों में स्वच्छ ईंधन पर नहीं चलने वाले सभी उद्योगों को बंद करने का भी आदेश दिया था. इसके अलावा, आवश्यक सामान ले जाने वाले या सीएनजी और बैटरी पर चलने वाले वाहनों को छोड़कर शहर में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब इस प्रतिबंध को भी हटा लिया गया है और शहर में हर तरह के ट्रक प्रवेश कर पाएंगे.

    यह भी पढ़ें: खतरनाक प्रदूषण स्तरों के कारण दिल्ली-एनसीआर में पुराने डीजल वाहनों पर लगा प्रतिबंध

    प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक परियोजनाओं जैसे हाईवे, फ्लाईओवर, बिजली और पाइपलाइनों में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 6, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल