ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 बाइक, जानें स्पेसिफिकेशन
आइए एक नज़र डालते हैं उन टॉप 10 बाइक पर जो देती हैं शानदार माइलेज।
हाइलाइट्स
भारत में कम्यूटर बाइक खरीदने से पहले ग्राहक उसकी कीमत के साथ साथ माइलेज पर खासा ध्यान देते हैं। 100- 110 सीसी सेगमेंट में कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। कई बाइक निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट्स उतार चुके हैं और इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा काफी तेज़ हो गई है। आइए एक नज़र डालते हैं उन टॉप 10 बाइक पर जो देती हैं शानदार माइलेज।
1. हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट (iSmart) - 102.5 किलोमीटर प्रति लीटर
हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट में 97.2 सीसी इंजन लगा है जो स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस है। ये बाइक 102.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। बाइक में डुअल-टोन कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। बाइक की कीमत 50,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
2. बजाज प्लैटिना सीटी100 - 99.1 किलोमीटर प्रति लीटर
3. बजाज प्लैटिना 100ईएस - 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर
इस लिस्ट के तीसरे पायदान पर भी बजाज की बाइक का ही कब्जा है। बजाज प्लैटिना 100ईएस में 102सीसी, डीटीएस-आई इंजन लगा है। ये बाइक 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 43,241 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बाइक में एसएनएस सस्पेंशन, स्पोर्टी ग्राफिक्स और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
4. टीवीएस स्पोर्ट - 95 किलोमीटर प्रति लीटर
टीवीएस पिछले साल स्पोर्ट मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन बाज़ार में उतारा था। टीवीएस स्पोर्ट में 99.7, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में अल्युमीनिम ग्रैब रेल, स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक की कीमत 37,196 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
5. हीरो स्पलेंडर प्रो - 93.1 किलोमीटर प्रति लीटर
6. हीरो स्पलेंडर प्रो क्लासिक - 93.1 किलोमीटर प्रति लीटर
7. हीरो एचएफ डॉन - 88.5 किलोमीटर प्रति लीटर
हीरो एचएफ डॉन में 97.2 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये बाइक 88.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 39,470 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
8. हीरो एचएफ डीलक्स - 88.56 किलोमीटर प्रति लीटर
9. हीरो एचएफ डीलक्स इको - 88.56 किलोमीटर प्रति लीटर
10. महिंद्रा सेंचुरो - 85.2 किलोमीटर प्रति लीटर
1. हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट (iSmart) - 102.5 किलोमीटर प्रति लीटर
2. बजाज प्लैटिना सीटी100 - 99.1 किलोमीटर प्रति लीटर
3. बजाज प्लैटिना 100ईएस - 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर
4. टीवीएस स्पोर्ट - 95 किलोमीटर प्रति लीटर
5. हीरो स्पलेंडर प्रो - 93.1 किलोमीटर प्रति लीटर
6. हीरो स्पलेंडर प्रो क्लासिक - 93.1 किलोमीटर प्रति लीटर
7. हीरो एचएफ डॉन - 88.5 किलोमीटर प्रति लीटर
8. हीरो एचएफ डीलक्स - 88.56 किलोमीटर प्रति लीटर
9. हीरो एचएफ डीलक्स इको - 88.56 किलोमीटर प्रति लीटर
10. महिंद्रा सेंचुरो - 85.2 किलोमीटर प्रति लीटर
Last Updated on June 7, 2016
# माइलेज बाइक# टॉप 10 बेस्ट माइलेज बाइक# हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट# हीरो मोटोकार्प# महिंद्रा सेंचुरो# टीवीएस स्पोर्ट# Bikes
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.