carandbike logo

ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 बाइक, जानें स्पेसिफिकेशन

clock-icon

4 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Best Mileage Bikes in India
आइए एक नज़र डालते हैं उन टॉप 10 बाइक पर जो देती हैं शानदार माइलेज।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 7, 2016

हाइलाइट्स

    भारत में कम्यूटर बाइक खरीदने से पहले ग्राहक उसकी कीमत के साथ साथ माइलेज पर खासा ध्यान देते हैं। 100- 110 सीसी सेगमेंट में कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। कई बाइक निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट्स उतार चुके हैं और इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा काफी तेज़ हो गई है। आइए एक नज़र डालते हैं उन टॉप 10 बाइक पर जो देती हैं शानदार माइलेज।

    1. हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट (iSmart) - 102.5 किलोमीटर प्रति लीटर
     
    hero splendor ismart 827x510

     

    हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट में 97.2 सीसी इंजन लगा है जो स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस है। ये बाइक 102.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। बाइक में डुअल-टोन कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। बाइक की कीमत 50,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

    2. बजाज प्लैटिना सीटी100 - 99.1 किलोमीटर प्रति लीटर
     
    bajaj platina ct 100 567x312


    हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट के बाद बजाज सीटी 100 देश की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। इस बाइक में 99.3 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये बाइक 99.1 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है। बाइक में एलॉय व्हील, स्पोर्टी ग्राफिक्स और चौड़े टायर लगाए गए हैं। बाइक की कीमत 30,990 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।


    3. बजाज प्लैटिना 100ईएस - 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर
     
    bajaj platina 827x510

     

    इस लिस्ट के तीसरे पायदान पर भी बजाज की बाइक का ही कब्जा है। बजाज प्लैटिना 100ईएस में 102सीसी, डीटीएस-आई इंजन लगा है। ये बाइक 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 43,241 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बाइक में एसएनएस सस्पेंशन, स्पोर्टी ग्राफिक्स और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    4. टीवीएस स्पोर्ट - 95 किलोमीटर प्रति लीटर
     
    tvs sport 572x316

     

    टीवीएस पिछले साल स्पोर्ट मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन बाज़ार में उतारा था। टीवीएस स्पोर्ट में 99.7, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में अल्युमीनिम ग्रैब रेल, स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक की कीमत 37,196 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

    5. हीरो स्पलेंडर प्रो - 93.1 किलोमीटर प्रति लीटर
     
    hero splendour pro 650x488


    हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल स्पलेंडर प्रो का नया वर्ज़न बाज़ार में उतारा था। नए वर्जन में नया वाइज़र, नया इलेक्ट्रिक स्टार्ट, नया ग्रैब रेल, क्लियर लेंस इंडिकेटर, नया ग्राफिक्स और नया फ्यूल टैंक लगाया गया था। बाइक में 97.2 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है। ये बाइक 93.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 46,650 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।


    6. हीरो स्पलेंडर प्रो क्लासिक - 93.1 किलोमीटर प्रति लीटर
     
    hero splendor pro classic 676x352


    हीरो स्पलेंडर प्रो क्लासिक में 97.2 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। इस बाइक को कैफे रेसर स्टाइलिंग दी गई है। ये बाइक 93.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 51,175 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।


    7. हीरो एचएफ डॉन - 88.5 किलोमीटर प्रति लीटर
     
    hero hf dawn 718x454

     

    हीरो एचएफ डॉन में 97.2 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये बाइक 88.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 39,470 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

    8. हीरो एचएफ डीलक्स - 88.56 किलोमीटर प्रति लीटर
     
    hero hf deluxe 629x453


    100 सीसी बाइक सेगमेंट में हीरो एचएफ डीलक्स काफी मशहूर है। इस बाइक में 97.2 सीसी इंजन लगा है। इस बाइक को स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें 3डी ग्राफिक्स और रिफ्लेक्टर हैडलैंप लगाया गया है। ये बाइक 88.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 42,200 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।


    9. हीरो एचएफ डीलक्स इको - 88.56 किलोमीटर प्रति लीटर
     
    hero hf deluxe eco 614x430

    इस बाइक में 97.2 सीसी इंज लगा है। बाइक में साइड स्टैंड इंडिकेटर, स्पोर्टी ग्राफिक्स, एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये बाइक 88.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 46,250 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।


    10. महिंद्रा सेंचुरो - 85.2 किलोमीटर प्रति लीटर
     
    mahindra centuro 625x457


    इस लिस्ट में महिंद्रा सेंचुरो ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। महिंद्रा सेंचुरो में 106.7 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये बाइक 85.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 48,350 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

    Calendar-icon

    Last Updated on June 7, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल