ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 बाइक, जानें स्पेसिफिकेशन

हाइलाइट्स
1. हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट (iSmart) - 102.5 किलोमीटर प्रति लीटर

2. बजाज प्लैटिना सीटी100 - 99.1 किलोमीटर प्रति लीटर

हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट के बाद बजाज सीटी 100 देश की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। इस बाइक में 99.3 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये बाइक 99.1 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है। बाइक में एलॉय व्हील, स्पोर्टी ग्राफिक्स और चौड़े टायर लगाए गए हैं। बाइक की कीमत 30,990 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
3. बजाज प्लैटिना 100ईएस - 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर

4. टीवीएस स्पोर्ट - 95 किलोमीटर प्रति लीटर

5. हीरो स्पलेंडर प्रो - 93.1 किलोमीटर प्रति लीटर

हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल स्पलेंडर प्रो का नया वर्ज़न बाज़ार में उतारा था। नए वर्जन में नया वाइज़र, नया इलेक्ट्रिक स्टार्ट, नया ग्रैब रेल, क्लियर लेंस इंडिकेटर, नया ग्राफिक्स और नया फ्यूल टैंक लगाया गया था। बाइक में 97.2 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है। ये बाइक 93.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 46,650 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
6. हीरो स्पलेंडर प्रो क्लासिक - 93.1 किलोमीटर प्रति लीटर

हीरो स्पलेंडर प्रो क्लासिक में 97.2 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। इस बाइक को कैफे रेसर स्टाइलिंग दी गई है। ये बाइक 93.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 51,175 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
7. हीरो एचएफ डॉन - 88.5 किलोमीटर प्रति लीटर

8. हीरो एचएफ डीलक्स - 88.56 किलोमीटर प्रति लीटर

100 सीसी बाइक सेगमेंट में हीरो एचएफ डीलक्स काफी मशहूर है। इस बाइक में 97.2 सीसी इंजन लगा है। इस बाइक को स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें 3डी ग्राफिक्स और रिफ्लेक्टर हैडलैंप लगाया गया है। ये बाइक 88.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 42,200 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
9. हीरो एचएफ डीलक्स इको - 88.56 किलोमीटर प्रति लीटर

इस बाइक में 97.2 सीसी इंज लगा है। बाइक में साइड स्टैंड इंडिकेटर, स्पोर्टी ग्राफिक्स, एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये बाइक 88.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 46,250 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
10. महिंद्रा सेंचुरो - 85.2 किलोमीटर प्रति लीटर

इस लिस्ट में महिंद्रा सेंचुरो ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। महिंद्रा सेंचुरो में 106.7 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। ये बाइक 85.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की कीमत 48,350 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
Last Updated on June 7, 2016