लॉगिन

हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 भारत में लॉन्च हुई, कीमत 53,300 रुपये से शुरू

हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 को भारत में लॉन्च कर दिया। हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53,300 रुपये रखी गई है।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 14, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 को भारत में लॉन्च कर दिया। हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 53,300 रुपये रखी गई है। ये कंपनी की पहली बाइक है जिसे पूरी तरह से इन-हाउस डेवलप किया गया है।

    हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 में 110 सीसी इंजन लगा है। इस इंजन को हीरो के i3S टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से बाइक 10 सेकेंड तक न्यूट्रल रहने पर खुद-ब-खुद बंद हो जाती है। दोबारा इंजन स्टार्ट करने के लिए राइडर को सिर्फ क्लच दबाना होगा। क्लच दबाते ही बाइक दोबारा स्टार्ट हो जाती है।
     
    hero splendor ismart 110 827x510

    हीरो स्पलेंडर आईस्मार्ट 110


    इस बाइक का डिजाइन मौजूदा मॉडल से बहुत अलग नहीं है। बाइक का इंजन 8.9 बीएचपी का पावर और 9Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन में 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक की माइलेज 75 से 80 किलोमीटर प्रति लीटर की होगी। कंपनी का दावा है कि स्पलेंडर आईस्मार्ट 110 मौजूदा मॉडल से 6 फीसदी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और 9 फीसदी ज्यादा पावरफुल है।

    बाइक नए कलर स्कीम और ऑप्शनल डिस्क ब्रेक अपफ्रंट के साथ उपलब्ध है। इस बाइक की सीधा मुकाबला होंडा लीवो, यामाहा सैल्यूटो आरएक्स और टीवीएस विक्टर 110 से है।
    Calendar-icon

    Last Updated on July 14, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें