लॉगिन

देखिए मई में बिकने वाली टॉप 10 टू-व्हीलर की लिस्ट, होंडा एक्टिवा ने हीरो स्पलेंडर को पीछे छोड़ा

मई 2016 टू-व्हीलर कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद रहा। इस दौरान कई टू-व्हीलर कंपनियों ने अच्छा कारोबार किया है। मई 2016 में टू-व्हीलर के कुल 15,15,556 यूनिट बिके।
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जून 30, 2016

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मई 2016 टू-व्हीलर कंपनियों के लिए काफी फायदेमंद रहा। इस दौरान कई टू-व्हीलर कंपनियों ने अच्छा कारोबार किया है। मई 2016 में टू-व्हीलर के कुल 15,15,556 यूनिट बिके। मई 2015 की तुलना में मई 2016 में टू-व्हीलर की बिक्री में 9.75 फीसदी का उछाल दिखा। हम आपको बताते हैं कि मई 2016 में किन टू-व्हीलर ने अच्छा कारोबार किया है।

    मई 2016 में बिकने वाली टॉप 10 टू-व्हीलर्स में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSO) होंडा एक्टिवा के साथ नंबर एक की पायदान पर है। इस दौरान होंडा एक्टिवा के 2,37,317 यूनिट बिके। इस मशहूर स्कूटर ने हीरो स्पलेंडर को पीछे छोड़ दिया है। मई 2016 में हीरो स्पलेंडर के 2,07,010 यूनिट ही बिके। हीरो स्पलेंडर की बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
     
    symbolic image 827x510


    टॉप 10 की इस लिस्ट में हीरो का दबदबा रहा है। इस लिस्ट में हीरो की चार मोटरसाइकिल ने अपनी जगह बनाई है। हीरो एचएफ डीलक्स ने अच्छा कारोबार किया है और मई 2016 में इस बाइक के 1,12,273 यूनिट बिके। वहीं हीरो पैशन चौथे पायादान पर रही। हीरो पैशन के 97,882 यूनिट बिके।


    इसके बाद टीवीएस एक्सएल सुपर ने अपनी जगह बनाई है। मई 2016 में इस बाइक के 75,406 यूनिट बिके। 125 सीसी सेगमेंट में हीरो ग्लैमर ने अच्छा कारोबार किया है और टॉप 10 की लिस्ट में छठे पायदान पर जगह बनाने में कामयाब हुई है। इस दौरान हीरो ग्लैमर के 74,590 यूनिट बिके। हीरो ग्लैमर ने होंडा सीबी शाइन को पीछे छोड़ दिया है।
    bajaj ct 100 827x510

     

    मई 2016 के दौरान होंडा सीबी शाइन के 56,818 यूनिट बिके। इसमें होंडा सीबी शाइन एसपी भी शामिल है जिसके 14,040 यूनिट बिके। हीरो ग्लैमर की बिक्री में 28 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। पिछले महीने इस बाइक की बिक्री में 27 फीसदी की गिरावट आई थी.
     
    hero passion 650x488

    बजाज सीटी 100 ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह पक्की की है। इस बाइक के 51,893 यूनिट बिके। इसी तरह, बजाज पल्सर के 46,307 यूनिट बिके। हालांकि, बजाज पल्सर की बिक्री में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। दसवें पायदान टीवीएस जुपिटर रही जिसके 43,867 यूनिट बिके।

    Calendar-icon

    Last Updated on June 30, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें