लॉगिन

BS-IV मानकों के साथ होंडा ने लॉन्च किया नया एक्टिवा 4G, कीमत 50,730 रुपये

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले 110सीसी स्कूटर होंडा एक्टिवा का चौथा संस्करण पेश कर दिया है. कंपनी ने नए एक्टिवा 4जी को BS-IV मानकों के अनुकूल बनाकर बाजार में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 50,730 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नए एक्टिवा 4जी ओटो हैडलैंप ऑन (एएचओ) फीचर से लैस है. यह इस वर्ष एचएमएसआई का भारत में दूसरा लॉन्च है. इससे पहले होंडा एक्टिवा 125 पेश की गई थी. अब इसमें मौजूदा रंगों के अलावा दो और नए रंगों का विकल्प (मैट सिलेन सिल्वर मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक) मिलेगा. 
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक टीम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 1, 2017

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले 110सीसी स्कूटर होंडा एक्टिवा का चौथा संस्करण पेश कर दिया है. कंपनी ने नए एक्टिवा 4जी को BS-IV मानकों के अनुकूल बनाकर बाजार में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 50,730 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नए एक्टिवा 4जी ओटो हैडलैंप ऑन (एएचओ) फीचर से लैस है. यह इस वर्ष एचएमएसआई का भारत में दूसरा लॉन्च है. इससे पहले होंडा एक्टिवा 125 पेश की गई थी. अब इसमें मौजूदा रंगों के अलावा दो और नए रंगों का विकल्प (मैट सिलेन सिल्वर मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक) मिलेगा. 

    एक्टिवा 4जी में बीएस-IV वाला 110 सीसी का एचईटी, एयर कूल्ड, फोर स्ट्रोक इंजन है. यह इंजन 8 बीएचपी की पावर 7500 आरपीएम पर पावर और 9एनएम का टॉर्क 5500 आरपीएम पर जनरेट करता है. 

    अगर डिजाइन की बात करें तो यह पहले वाले मॉडल जैसा ही लगता है. हालांकि इसका फ्रंट लुक पहले से ज्यादा स्टाइलिश लग रहा है. 

    एक्टिवा 4जी में मोबाइल चार्जर सोकेट, ट्यूबलैस टायर, सीट के नीचे अधिक बड़ा स्टोरेज स्पेस, चलाते वक्त ज्यादा कंफर्ट जैसी कई सुविधाएं भी दी गई हैं. इसके अलावा होंडा एक्टिवा 4जी में इक्यूलाइजर टेक्नोलॉजी के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) भी दिया गया है.
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें